पीएचसी में 65 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच
ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े का इस्तेमाल साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में डॉ अन्नू भारती द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत 65 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की. जांच हीमोग्लोबिन बीपी शुगर एवं अन्य कई तरह की बीमारियों की जांच पड़ताल की गयी. जांच के उपरांत पाये जाने वाली बीमारियों से संबंधित दवा भी वितरण किया गया. वहीं क्षेत्र में बढ़ते शीतलहर वह ठंड को देखते हुए गर्भवती महिलाओं के खान-पान में हरी सब्जी प्रोटीन युक्त भोजन एवं ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े का इस्तेमाल साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गयी. मौके पर उपस्थित बीसीएम माला कुमारी, लेखपाल अंशु कुमारी व प्रबंधक अरुण कुमार द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को स्वल्पाहार दिया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ कंचन ने बताया क्षेत्र में एएनएम एवं आशा द्वारा लगातार गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान रखी जा रही है. जहां नियमित टीकाकरण किया जा रहा है, वहीं आयरन की गोली भी दी जा रही है एवं महीने में प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच में हाइरिक्स प्रेगनेंसी में चिन्हित महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है