शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बड़हिया रेफरल अस्पताल में शिविर लगाया गया.
बड़हिया. गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के उद्देश्य से मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बड़हिया रेफरल अस्पताल में शिविर लगाया गया. जिसमें मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय मुहिम के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. मंगलवार को आयोजित शिविर में महिला चिकित्सक डॉ रूपम कुमारी के द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों के कुल 64 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच में गर्भवती महिलाओं का रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन, गर्भ में बच्चों की बढ़त आदि की जांच की गयी. वहीं उन्हें खानपान एवं सरकार की निशुल्क सेवा के बारे में बताया गया. उपस्थित गर्भवती महिलाओं की लैब टेक्निशियन निर्मल कुमार ने एचआईवी, हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, यूरिन समेत विभिन्न प्रकार की जांच किया और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दिया. मौके पर महिलाएं अपनी बारी आने के इंतजार करती नजर आयी. मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुषमा कुमारी, रूबी कुमारी, दर्पण कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है