लखीसराय. विगत कुछ दिनों से एचएमपीवी वायरस की चर्चा होने लगी है. पहले इसके चीन में फैलने की चर्चा थी, लेकिन विगत दिनों भारत में भी इसके कुछ केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. जिसे लेकर सूबे के स्वास्थ्य विभाग सचिव संजय कुमार सिंह द्वारा सभी सीएस को इसकी जानकारी को लेकर पत्र भेजा गया है. जिसमें इसके लिए जागरूक रहने की बात कही गयी है. इसमें कहा गया है कि एचएमपीवी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने अथवा छींकने से फैलता है. साथ ही संचालित व्यक्ति को छूने एवं संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क होने से फैल सकता है. जिसके बचाव के लिए हाथों को साबुन से लगातार धोने, गंदे हाथों से आंख, नाक अथवा मुंह को नहीं छूने, संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखने, खांसते व छींकते वक्त मुंह पर रुमाल से ढकना, संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट करने के साथ ही छोटे बच्चे, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों तथा कम इम्यूनिटी वाले व्यक्तियों के लिए विशेष एहतियात बरतने का सुझाव दिया गया है. इस संबंध में जिला स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि इस संबंध में एक पत्र मिला है. जिसे लेकर उनलोगों ने अपने सहकर्मियों के साथ बैठक कर बीमारी फैलने की स्थिति में बचाव व वार्ड बनाने पर चर्चा की है. हालांकि उन्होंने बताया कि यह वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में दवा आदि की उपलब्धता है. उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के चालू नहीं रहने के सवाल पर कहा कि उसे ठीक करने का लेकर टेंडर हो चुका है, एक महीने में वह भी चालू हो जायेगा. वैसे जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था है. मास्क आदि की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा कि मास्क पर्याप्त मात्रा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है