सूर्यगढ़ा. पिपरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तीन टीम गुरुवार को भाया सूर्यगढ़ा बाढ़ प्रभावित पथुआ गांव पहुंची. बीएचएम अमन नजर ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से तीन टीम को भाया सूर्यगढ़ा पथुआ गांव के लिए वोट से भेजा गया. टीम में आरबीएसके चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के अलावे सीएचओ प्रिया भारती, एएनएम विधि कुमारी, अंजू कुमारी, संगीता कुमारी, विभा कुमारी एवं पूनम कुमारी शामिल थे. टीम पथुआ गांव जाने की बजाय रास्ता भटक जाने की वजह से पहले वलीपुर गांव चली गयी. बाद में वहां से टीम को पथुआ भेजा गया. काफी विलंब से टीम के पथुआ पहुंचने के कारण शाम चार बजे तक लगभग 60 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है