विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर लगा स्वास्थ्य मेला

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:38 PM

लखीसराय. विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीआईओ डॉ एके भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार, डेम निर्भय कुमार एवं डीसीएम आशुतोष कुमार ने सामूहिक रूप से फीता काट एवं दीप प्रज्वलित कर किया.सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में 11 से 31 जुलाई तक स्वास्थ्य मेला के माध्यम से इलाज के लिए आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जायेगा. स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग काउंटर पर महिला एवं पुरुष को परिवार नियोजन के लिए अस्थायी पद्धति अपनाने के लिए उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा. जबकि स्थायी परिवार नियोजन के लिए महिलाओं को बंध्याकरण एवं पुरुष को नसबंदी ऑपरेशन के लिए जागरूक व प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन कर लोगों को जनसंख्या के प्रति सचेत करने का पहल किया जा रहा है. इस दौरान सदर अस्पताल सहित जिले के सभी सीएससी, पीएससी एवं रेफरल अस्पताल में अभियान के तहत चिन्हित महिला का बंध्याकरण व पुरुष का नसबंदी ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जायेगा. परिवार नियोजन के लिए बंध्याकरण व नसबंदी कराने वाले लाभार्थी को सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का यथा शीघ्र भुगतान कराया जायेगा. मौके पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ जेके लाल, अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, डॉ आरके उपाध्याय, डॉ गौरव कुमार, सूर्यकांत एवं हेमंत कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version