28 को पटना में आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे स्वास्थ्य कर्मी

सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के स्थानीय जिला इकाई की बैठक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह के अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:08 PM

लखीसराय. सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के स्थानीय जिला इकाई की बैठक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सिंह के अध्यक्षता में हुई. जिसमें सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. सर्वसम्मति से अपने मांग के समर्थन में संघ के आह्वान पर 28 नवंबर को पटना में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आक्रोशपूर्ण राज्यस्तरीय प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया. महामंत्री सुरेश सिंह ने बताया कि हमलोग सरकार से स्वास्थ्य को संविधान के मौलिक अधिकार में शामिल करने, पीएफईआरडीए बिल को रद्द करने, एनपीएस/यूपीएस वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रिक्त पद पर नियमित बहाली करने, ठेका-संविदा पर कार्य सभी कर्मियों की सेवा बिना शर्त स्थायी करने, एनएचएम कर्मियों के आंदोलन के दौरान सरकार से हुए समझौते के बिंदु पर अविलंब अमल करने, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संवर्गों का संवर्ग नियमावली गठित करने तथा नियमावली के पदोन्नति के पद सोपान के अनुरूप पदों का सृजन कर वरीयता के आधार पर पदस्थापन करने, सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 19300/ 13 अक्तूबर 2023 के आलोक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत राज्य स्तरीय संवर्ग कर्मियों को अविलंब प्रोन्नति प्रदान करने, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ीकरण करते हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर कार्यरत एएनएम/स्टाफ नर्स के लिए आवास, शौचालय सहित कई अन्य मांग सरकार से कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version