16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत की सफलता को लेकर चार केस में हुई सुनवाई

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लो के ग्राम कचहरी कार्यालय में सरपंच सुजाता देवी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय से प्राप्त कुल चार केस में सुनवाई हुई.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्लो के ग्राम कचहरी कार्यालय में सरपंच सुजाता देवी की अध्यक्षता में जिला न्यायालय से प्राप्त कुल चार केस में सुनवाई हुई. जिसमें वाद संख्या जीआर 765/ 2023 एवं जीआर 1136/ 2018 के मुद्दय एवं मुद्दालय उपस्थित हुए. दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के बाद लोक अदालत जो आगामी 13 जुलाई को होना है उस दिन उपस्थित होकर समझौते के तहत अपने केस को समाप्त कर लेने की बात कही. वाद संख्या जीआर 930/2023 के मुद्दालय उपस्थित रहे एवं मुद्दय अनुपस्थित पाये गये. वाद संख्या जीआर 1464/2016 के मुद्दे एवं मुद्दालय अनुपस्थित पाये गये. जिसपर न्यायालय पीठ के सदस्यों ने पुनः वाद की अगली कार्रवाई करने का आदेश पारित किया. कार्रवाई के समय न्याय पीठ के सदस्य उप सरपंच गौरी कुमारी, पंच सुनीता पांडेय , सहदेव यादव, प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, न्याय मित्र उमेश कुमार एवं ग्राम कचहरी के सचिव नवलेश कुमार वार्ड सदस्य तीन के वार्ड सदस्य नीलू देवी एवं ग्रामीण उपस्थित थे. इसकी जानकारी ग्राम कचहरी के सरपंच सुजाता देवी एवं ग्राम कचहरी के सचिव नवलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दी. उन्होंने बताया कि लोक अदालत की सफलता को लेकर न्यायालय के द्वारा प्राप्त अधिक से अधिक मामले का निबटारा ग्राम कचहरी के माध्यम से कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें