लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में रविवार होने के बावजूद डीएम मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर पैक्स सदस्यता से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की गयी. इसमें जिले के हलसी प्रखंड क्षेत्र के धीरा पैक्स के 102 शिकायतकर्ताओं को एसएमएस भेजा गया था, जिसमें 74 सुनवाई में उपस्थित हुए. जबकि जिले के चानन प्रखंड क्षेत्र के संग्रामपुर पैक्स के लिए पांच शिकायतकर्ताओं को भेजे गये एसएमएस में से चार ने सुनवाई में उपस्थिति दर्ज करायी. पैक्स के मतदाता सूची प्रारूप तैयार करने को लेकर कट ऑफ डेट 30 सितंबर नजदीक रहने को लेकर इससे संबंधित शिकायत के निष्पादन पर जोर दिया जा रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन के देखरेख में बीसीओ अवधेश कुमार, प्रमोद कुमार मंडल, अरविंद कुमार कनौजिया, विजेंद्र कुमार आदि कर्मियों द्वारा रविवार को भी कार्यालय खोलकर सुनवाई की गयी. जबकि चार अक्तूबर को राज्य निर्वाचन प्राधिकार के पास मतदाता सूची प्रारूप भेजने को लेकर एक अक्तूबर मंगलवार को संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक भी निर्धारित है. जिले में 56 पैक्स के चुनाव को लेकर प्राधिकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है