पछुआ हवा से फिर से बढ़ रही भीषण गर्मी

पछुआ हवा से फिर से बढ़ रही भीषण गर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:51 PM
an image

लोगों को बाहर निकलना हुआ दुश्वार

प्रतिनिधि, लखीसराय

आसमान से सोमवार सुबह से ही आग का गोला टपकना शुरू हो गया. सुबह से ही कड़ी धूप के कारण लोग बाहर निकालने की हिम्मत नहीं कर रहे थे. सुबह से ही पछुआ हवा चलने लगी थी. आठ बजे सुबह के बाद हवा में गर्माहट आने लगी. जिसके कारण लोग ठंड की जुगाड़ में लग गये. दोपहर तक कड़ी धूप के कारण हीट वेव चलने लगा. हालांकि बकरीद की छुट्टी होने के कारण लोगों का आवागमन सड़कों पर काम देखा गया है. बकरीद को लेकर सभी कार्यालय एवं बैंक बंद रखा गया था. जिसके कारण लोगों का आवागमन भी कम देखा गया. हीट वेव के कारण आगामी 19 जून तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गयी है. वहीं कोचिंग संस्थान आदि भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. हीट वेव को लेकर डीएम रजनीकांत ने धारा 144 लागू किया है.

हीट वेव में खुले रहते है कोचिंग डीएम के आदेश का हो रहा है उल्लंघन

हीट वेव में कई कोचिंग आदि को खुला रखा गया है. हालांकि कोचिंग का संचालन 10 बजे दिन तक ही किया जाता है. जबकि डीएम का साफ निर्देश है कि हीट वेव में कोचिंग को भी बंद रखा जाना है. इधर, हीट वेव को लेकर मौसम विभाग का अनुमान भी लगातार फेल हो रहा है. इस बार मौसम विभाग के अनुसार 19 जून को बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. इससे पूर्व 14 जून तक ही हिट वेव का अनुमान लगाया गया था, जो गलत साबित हुआ.

—————————————————————————————————–

हाय रे गर्मी, लखीसराय में पारा फिर 42 डिग्री पहुंचा

अभी तीन दिन और सतायेगी गर्मी, पारा 40 डिग्री सेल्सियस से रहेगा पार

20 जून के बाद से नरम होंगे गर्मी के तेवर, लोगों को मिलेगी राहत

प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. गर्मी के तेवर से लोग सोमवार को भी परेशान दिखे. दिन में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार की तुलना में अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. दिन चढ़ते ही जहां सूर्य की तल्ख धूप ने लोगों को झुलसाया, वहीं लू के थपेड़ों ने दिहाड़ी मजदूर के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया. सुबह नौ बजते ही सूर्य का कहर शुरू हो जाता है, जो दोपहर तक अपने पूरे चरम पर होता है. गर्मी के बढ़ते कहर के कारण लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. वहीं दोपहर के समय बच्चे भी अपने घरों में दुबके रहते हैं. गर्मी के कारण दोपहर के बाद सड़कों व मार्केट में सन्नाटा छा गया. गर्मी का पारा इतना तेज है कि कूलर पंखों से भी राहत नहीं मिल पा रही है.

जून माह में गर्मी ने आम जनजीवन पर डाला प्रतिकूल प्रभाव

जून माह में चल रही लू व तेज गर्मी ने आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है. शरीर को झुलसा देने वाली धूप से बचने के लिए लोग हर कोशिश कर रहे हैं. सूर्यगढ़ा बाजार सहित अन्य स्थानों के बाजारों में लोग कम ही नजर आये. दोपहर होते-होते बाजारों में सन्नाटा पसरा गया. आमजन का कहना है कि गर्म हवा शरीर में चुभने लगी है. इससे दिनचर्या प्रभावित हो रही है.

पंखे, कूलर भी गर्मी से बचाव में नाकाफी साबित

पंखे, कूलर भी गर्मी से बचाव में नाकाफी साबित हो रहे हैं. लोग धूप में निकलने की बजाये दुकानों और घरों में रहना सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जून माह की शुरुआत में ही गर्मी अपने पूरे चरम पर है. पारा 42 डिग्री से ऊपर भी पहुंच चुका है. दो दिन से तापमान लगातार घट-बढ़ रहा है. इस तरह लगातार पड़ रही गर्मी से परेशान हैं. दोपहिया हो या अन्य खुले वाहन पर सवार लोग, यात्रा के दौरान शरीर पर गर्म हवाएं चुभती है. गर्मी की वजह से शीतल पेय की खपत बढ़ गयी है. हर जगह ठंडे पानी, ईख का रस आदि की तलाश लोगों को रहती है.

अभी चार दिन लू से राहत मिलने की नहीं है संभावना

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जून तक पड़ा 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. 20 जून को पारा घटकर 38 डिग्री सेल्सियस तक आने की संभावना है. इसके बाद ही लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना है. लोगों का कहना है कि अब तो मानसून आने का ही इंतजार है. मानसून आने के बाद ही गर्मी से राहत मिल सकता है.

लू से बचने के उपाय

सबसे पहले गर्मी के दिनों में खूब पानी पियें. जल्दी-जल्दी पानी पियें, लेकिन चाय-कॉफी का बिल्कुल कम सेवन करें.

तेज गर्मी में हमेशा सूती और हल्के कपड़े पहनें. यदि आप बाहर निकल रहे हैं तो लूज फिटिंग वाले कपड़े पहनें. यदि बहुत तेज धूप है तो टोपी पहनें और सनग्लास लगायें. वहीं बहुत तेज धूप में निकल रहे हैं तो सूती कपड़े को पानी में भिगा दें और उसे सिर पर लपेट लें.

गर्मी के दिनों में हल्का ठंडा पानी से रोज नहायें. बार-बार हाथ-पैर को धोते रहें. जहां तक संभव हो घर के अंदर ही रहें. घर के वातावरण को ठंडा रखें.

गर्मी के दिनों में एक साथ ज्यादा भोजन न करें, एक बार में कम-कम भोजन करें

गर्मी के दिनों में रेशेदार हरी सब्जियों का इस्तेमाल ज्यादा करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version