सूर्यगढ़ा. भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो गया है. गर्मी के मौसम के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गयी है. दोपहर में तो लोगों को गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ा. तेज धूप के कारण लोग घरों में दुबके रहे शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जून तक पर 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद पड़ा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जायेगा और गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना है. शनिवार की तुलना में रविवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है. पिछले एक पखवाड़े से आसमान से तेज धूप व भीषण गर्मी के रूप में आग बरस रही है. दोपहर के समय तो गर्म हवा के चलने से लोगों को दिक्कत आ रही है. भीषण गर्मी के कारण नगर के बाजार भी सुनसान पड़े हुए हैं. भीषण गर्मी के कारण इलेक्ट्रिक लोड भी काफी बढ़ गया है. लोग लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हो रहे हैं. ऐसे में एसी एवं कूलर भी जवाब दे रहा है. भीषण गर्मी के कारण लोगों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सफर करने में ज्यादा दिक्कत आ रही है. दूसरी और गर्मी के कारण नगर के बाजार व सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं. गर्मी में सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे हैं. गर्मी के चलते लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर सफर करने को मजबूर हैं.
यात्रियों को परेशानी
भीषण गर्मी में इस समय यात्री बेहाल हैं. बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर दोपहर के समय सुनसान नजर आ रहा है. यात्री मुंह पर कपड़ा व हाथ में पानी की बोतल लेकर सफर करने का मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि इस बार भीषण गर्मी के कारण सफर करने में भी दिक्कत आ रही है.प्रचंड गर्मी में पशु पक्षी भी बेहाल
प्रचंड गर्मी के साथ-साथ पशु भी बेहाल है. दूध देने वाले पशुओं के दूध देने की क्षमता कम हो गयी है. सुबह आसमान में लाली दिखने के साथ ही मौसम संकेत देने लगा था कि सूर्यदेव के तेवर आज सभी पर भारी पड़ेंगे. दिन चढ़ते ही धूप इतनी कड़ी हो गयी कि बदन झुलस गया.
जानलेवा गर्मी में स्वास्थ्य का रखें ख्याल
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने गर्मी के दौरान बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों को धूप से बचाने व खानपान में सावधानी बरतने की सलाह भी दी है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि कुछ सावधानी का पालन कर हम इसके असर को कम कर सकते है. उन्होंने गर्मी से बचने के लिए सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनने, पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, आम का पकाकर सेवन करने का सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है