खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने में सहयोग करें : डीएम

खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने में सहयोग करें : डीएम

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 7:38 PM

खेल संगठनों के साथ हर महीने होगी बैठक: डीएम

डीएम ने किया खेल प्रेमियों व संगठनों के साथ बैठक

लखीसराय खेल संस्कृति को प्रभावी बनाने के लिए समाहरणालय सभागार में रविवार को डीएम मिथलेश मिश्र ने जिले के खेल संगठनों एवं खेल प्रेमियों के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न खेल से जुड़े संगठन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी शामिल हुए. डीएम ने खेलों को बढ़ावा देने और उसमें आने वाली बाधाओं को लेकर उपस्थित खिलाड़ियों व उनके पदाधिकारी से सुझाव मांगे. अधिकांश सुझाव में व्यवस्थित खेल मैदान, चेंजिंग रूम, पेयजल एवं शौचालय सुविधा का अभाव बताया गया. डीएम ने उक्त समस्याओं के निदान के लिए सकारात्मक पहल पर जोर दिया. उन्होंने शीघ्र उक्त समस्या का निदान की बात कही. डीएम ने कहा कि खेल संस्कृति को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक महीने के पहले रविवार को एक बजे पूर्वाह्न समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के खेल संगठनों के साथ बैठक होगी. उन्होंने उपस्थित खेल प्रेमियों से जिले के खेल मैदान रूपी मंदिरों की खोज करने की सलाह देते हुए सहयोग की अपील की. डीएम ने खेल संगठनों से बालक एवं कबड्डी, हॉकी, ताइक्वांडो, बॉलीबाल, खो-खो एवं फुटबॉल हर के खेल के लिए टीम तैयार करने को कहा. उन्होंने खेल को अलविदा कह चुके खिलाड़ियों से अनुभव साझा करने के उद्देश्य से उनके साथ बैठक करने पर जोर दिया. इससे पहले उन्होंने सरकारी स्कूलों के खेल प्रशिक्षकों की बैठक करेंगे. सरकारी स्कूलों में हर घंटी खेल कराये जाने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया. पीटी टीचर को उन्होंने उजला टी-शर्ट एवं उजला पैंट व जुता पहनने की सलाह दी. डीएम ने लखीसराय प्रखंड के खगौर पंचायत मुख्यालय स्थित राज्य खेल प्राधिकारण द्वारा स्वीकृत स्मॉल कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर को शीघ्र उद्घाटन करने एवं वहां जिला स्तरीय कबड्डी मैच आयोजित करने पर बल दिया. इसके लिए उन्होंने जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन को निर्देशित भी किया. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, डीपीआरओ विनोद कुमार, शिक्षा विभाग के संभाग प्रभारी अमित कुमार, खेल शिक्षक सुशांत कुमार एवं शिक्षा विभाग एवं खेल जगत के अनेक संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version