profilePicture

नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुधवार को विद्यालय के प्रांगण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 12, 2025 7:03 PM
an image

सूर्यगढ़ा. नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बुधवार को विद्यालय के प्रांगण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय के निर्देशक अभिषेक आनंद ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य के माध्यम से संदेश दिया कि होली आपसी सौहार्द, प्रेम एवं भाईचारे का त्योहार है, अतः हम सभी भी आपसी सौहार्द, प्रेम एवं भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए अपने राष्ट्र को विकास के मार्ग पर अग्रसर करते रहे. समारोह में विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रबंधन प्राचार्य लाल तेंदू मोहंती, दयाशंकर, भारत भूषण, बमबम कुमार, संजीत सिंह, हिमांशु कुमार, अमित कुमार, रवि शंकर कुमार, राजीव कुमार, श्रावणी मोहंती, पूजा कुमारी, शालिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, शिवानी कुमारी ,सीमा कुमारी, खुशी टिबरेवाल के अलावा विद्यालय के छात्र अमन कुमार, सचिन कुमार, अविनाश कुमार, छात्रा अंजली कुमारी, शबनम कुमारी, श्रेया कुमारी आदि ने एक-दूसरे को रंग बिरंगी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावे विद्यालय में पढ़ने वाले नर्सरी से कक्षा 10 तक के बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version