21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक सफाई कर्मियों व चालकों का एक सौ रुपये बढ़ा मानदेय

नगर परिषद के सभागार में सोमवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गयी.

लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में सोमवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की एक बैठक आयोजित की गयी. पिछले बैठक की संपुष्टि की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि दैनिक मजदूर को अब 450 रुपये प्रतिदिन की जगह 550 रुपये प्रतिदिन, वहीं चालक को 550 की जगह 650 रुपये प्रतिदिन देने का फैसला लिया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब सफाई कर्मियों का मानदेय संबंधित वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर दी जायेगी. बैठक में कहा गया कि शहर के फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से कम से कम एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. जबकि बाईपास स्थित बस स्टैंड पर शेड का निर्माण कराया जायेगा एवं लालू वस पड़ाव के प्रांगण में मार्केट का निर्माण कराया जायेगा. वार्ड पार्षद हीरा साव द्वारा कहा गया कि जिला समाहरणालय से लेकर वार्ड नंबर 31 तक मनसिंघा पइन पर अतिक्रमण हटाया जाय. वहीं आंबेडकर बस पड़ाव के अतिक्रमण को खाली कर समतलीकरण कराया जायेगा एवं फेबर ब्लॉक ईंट लगाकर वहां वाहन खड़ा किया जायेगा. छठ घाट जाने के लिए जिन रास्ते में नल का स्लैब टूटा हुआ है, उसकी मरम्मत करने की फैसला लिया गया. वहीं रोड स्वैपिंग मशीन खरीदने का भी फैसला लिया गया है. 25 वार्ड पार्षदों ने नगर प्रबंधक के कार्यशाली पर असंतोष जताते हुए कहा कि उनके व्यवहार को देखते हुए उन्हें नगर आवास एवं विकास विभाग भेज दिया जाय. वहीं बैठक में कहा गया की 10 अदद हाई मास्क लाइट का खरीदारी की जायेगी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार, सुरेंद्र मंडल, सुशील कुमार, पार्वती देवी, शोभा रानी, सुनील कुमार, जयप्रकाश साव, डॉ संतोष कुमार, सुनैना देवी, शबनम कुमारी, रेखा देवी, रेणु देवी, मीरा देवी, पुतुल देवी, शबनम कुमारी, प्रधान लिपिक अवध कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें