चानन. पिछले कई वर्षों से धर्म प्रेमियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रृंगी ऋषि धाम को पर्यटन क्षेत्र रूप से विकसित करने की मांग अब पूरी आस जगी है. प्रखंड के पूर्व प्रमुख व भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा द्वारा उद्योग विकास एवं पर्यटन विभाग मंत्री नीतीश मिश्र को पत्र लिखकर चानन क्षेत्र स्थित श्रृंगी ऋषि धाम को पर्यटक रूप से विकसित, रामायण सर्किट से जोड़ने के साथ ही सौंदर्यकरण रूप से विकसीत करने का आग्रह पर मंत्री नीतीश मिश्रा ने अपना अनुमोदन कर दिया है और आश्वासन दिया गया है कि श्रृंगी ऋषि धाम को पर्यटक रूप से विकसित किया जायेगा. जिसको लेकर श्रृंगी ऋषि धाम को विकसित करने को लेकर पर्यटन विभाग को निर्देश भी दिया गया है. इससे क्षेत्रवासियों मे ख़ुशी का माहौल है तथा तमाम राजनैतिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि तथा धर्मप्रेमियों ने पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष पिंकी कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया है. लोगों का कहना है कि श्रृंगी ऋषि धाम को पर्यटन रूप से विकसीत होने पर पर्यटकों की संख्या मे बढ़ोतरी तो होगी ही श्रृंगी ऋषि धाम को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल जायेगी. पर्यटकों के आने से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है