लखीसराय. सदर अस्पताल सभागार में शनिवार को जिला स्तर पर ई-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम को लेकर सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएस ने कहा कि ई प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भारत सरकार की नयी पहल है, जिसमें प्रत्येक माह की निश्चित नवीं तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है. इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भावस्था के चार महीने के बाद प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जायेगा. विशेषता यह हैं, कि प्रसव पूर्व जांच सेवाएं ओबीजीवाई विशेषज्ञों चिकित्सा अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यशाला में जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी , सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, एएनएम एवं आशा कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है