लखीसराय. सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमहरा थाना क्षेत्र के पतनेर मुसहरी गांव में शनिवार देर रात बोरसी से घर में लगे आग से झूलसकर एक वृद्ध की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पत्तनेर मुसहरी गांव निवासी स्व मतलू मांझी के 70 वर्षीय पुत्र वासुदेव मांझी के रूप में हुई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चलने फिरने में असमर्थ था. घटना लगभग दो बजे रात में हुआ. उनके साथ सो रहा बच्चा आग लगने के बाद घर से बाहर निकल कर अलग सो रहे अन्य परिजन को इसकी जानकारी दिया. परिजन व स्थानीय ग्रामीण के आग पर काबू पाने से पहले झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह जलकर राख हो गया. उसमें सो रहे वासुदेव मांझी की भी पूरी तरह झुलस जाने पर मौत का शिकार हो गये.
अलाव तापने में झुलसी वृद्ध महिला, इलाज जारी
लखीसराय. जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में रविवार को अलाव सेकने में झुलसकर एक वृद्ध महिला के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता की पहचान मालपुर गांव निवासी स्व बृहस्पति यादव उर्फ बेड़ो यादव की 70 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी के रूप में हुई है. इलाज के लिए साथ में सदर अस्पताल आयी महिला के परिजन ने बताया कि अलाव सेकने के दौरान पीड़िता की साड़ी में आग पकड़ लिया था. इस दौरान उनका हाथ एवं पैर पूरी तरह झुलस गया. फिलहाल पीड़िता का सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है