24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए मात्र दो कमरे, कैसे होगी पढ़ाई?

शिक्षांचल सूर्यगढ़ा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांकड़ सलेमपुर को अपडेट कर वहां इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है.

सूर्यगढ़ा. शिक्षांचल सूर्यगढ़ा का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांकड़ सलेमपुर को अपडेट कर वहां इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गयी है. उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकड़ सलेमपुर में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक वर्ग की कक्षा संचालन के लिए विभाग द्वारा जो भवन उपलब्ध कराया गया है, इस दो मंजिले भवन में मात्र दो ही कमरे हैं. इस दो कमरे में ही माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक वर्ग के छात्रों को पढ़ाये जाने की सुविधा है. शुक्रवार को प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जब विद्यालय में स्थिति का जायजा लिया तो वहां माध्यमिक कक्षा के शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि इस विद्यालय को प्लस टू तक के लिए अपग्रेड किया गया है, लेकिन विभाग द्वारा न शिक्षक की व्यवस्था की गयी है और न ही भवन उपलब्ध कराया गया है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के छात्रों को पढ़ने के लिए विद्यालय में मात्र दो कमरे उपलब्ध हैं. इन्हीं दो कमरे में शिक्षक सदन के अलावा स्मार्ट कक्षा, लाइब्रेरी, लैब आदि की भी व्यवस्था करनी पड़ रही है. उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के निचले व प्रथम तल में मात्र एक-एक कमरा उपलब्ध है. निचले तल के कमरे में 9वीं कक्षा का संचालन हो रहा था. जबकि प्रथम तल के कमरे में 10वीं कक्षा का संचालन हो रहा था. इसी कमरे में स्मार्ट कक्षा, लाइब्रेरी, लैब एवं शिक्षक सदन भी है. शिक्षकों ने बताया कि इंटर के छात्रों को बरामदे पर ही इधर-उधर बैठा कर पढ़ना पड़ता है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के संचालन के लिए विद्यालय में एक भी विज्ञान शिक्षक नहीं है. इंटर के लिए तीन शिक्षक उपलब्ध हैं, जिसमें एक शिक्षक हिस्ट्री तो दूसरे पॉलिटिकल साइंस एवं तीसरे कंप्यूटर साइंस के शिक्षक हैं. वहीं 9वीं एवं 10वीं कक्षा के लिए भी तीन शिक्षक उपलब्ध हैं, इसमें एक शिक्षक गणित, दूसरे हिंदी तथा तीसरे एसएसटी के शिक्षक हैं. उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन में एक भी शौचालय या यूरिनल नहीं है. पेयजल की व्यवस्था आधी-अधूरी है. शिक्षकों ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालय के संचालन के लिए 10 कमरे की आवश्यकता है. 9वीं एवं 10वीं कक्षा के लिए दो कमरे, 11वीं कक्षा के लिए विज्ञान एवं कला संकाय के लिए दो कमरे, 12वीं कक्षा संचालन के लिए विज्ञान एवं कला संकाय के लिए दो कमरे, एक कमरा स्मार्ट क्लास के लिए, एक कमरा लाइब्रेरी के लिए, एक कमरा लैब के लिए तथा एक कमरा शिक्षक सदन के लिए उपलब्ध होना चाहिए. वर्ग कक्षा के अभाव में इंटर की कक्षा का संचालन नहीं के बराबर हो पा रहा है.

मध्य विद्यालय के लिए भी कमरे की कमी

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कांकड़ सलेमपुर में भी भवन की कमी के कारण पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. विद्यालय प्रधान प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ग आठ तक की कक्षा संचालन के लिए अभी मात्र चार कमरे उपलब्ध हैं. बरामदे पर एक छोटे से कमरे में प्राचार्य कक्ष है. ग्रामीणों की शिकायत थी कि मध्य विद्यालय के लिए जो भवन है वह भी जर्जर हो चुका है. कभी भी हादसा हो सकता है. विद्यालय में पठन-पाठन के लिए कमरे की काफी कमी है. खासकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा संचालन के लिए कमरे का अभाव है. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय संचालन के लिए मात्र दो कमरे उपलब्ध हैं. संसाधनों का भी अभाव है. कई बार विभागीय पदाधिकारी को लिखित जानकारी देकर कमरा सहित अन्य साधन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है.

प्रमोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें