23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

पेट्रोल पंप के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक सफारी कार में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

बड़हिया. बड़हिया थानाध्यक्ष ने बड़हिया पेट्रोल पंप के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक सफारी कार में रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. जबकि शराब तस्कर पुलिस को आता देख मौके पर से फरार हो गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़हिया पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि बंगाल से बड़हिया होकर समस्तीपुर/बेगूसराय विदेशी शराब की खेप जाने वाली है. सूचना के आलोक में बड़हिया थाना के पुलिस ने लखीसराय की ओर से आ रहे काले रंग के डब्ल्यूबी 06 ए 8513 के सफारी को पकड़ा. जिसकी तलासी ली गयी तो सफारी गाड़ी में कार्टून व बोरा में रखे विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमे रॉयल चैलेंज के 375 एमएल के तीन कार्टून में 72 बोतल, आइसीओ वाइट नेशनल व्हिस्की के 735 एमएल के 216 बोतल, मैकडोनाल्ड नंबर वन के 375 एमएल के 264 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 375 एमएल के 72 बोतल, रेसर्वे ग्रेन व्हिस्की के 375 एमएल के 60 बोतल, मैकडोनाल्ड नंबर वन व्हिस्की के 375 एमएल के 36 बोतल शराब बरामद किया गया. शराब तस्कर पुलिस को देखते गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

हलसी प्रतापपुर से दो महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक चलाये गये छापेमारी व धरपकड़ अभियान के दौरान दो महिला शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर किये गये छापेमारी के दौरान प्रतापपुर गांव के ही टेनी चौधरी की पत्नी ज्योति देवी को तीन लीटर देसी शराब के साथ जबकि इसी गांव के मुकेश चौधरी की पत्नी विजेता कुमारी को ढाई लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेजा गया है.

तीन शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने उरैन पंचायत के आजाद नगर मुसहरी गांव में छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले सिद्धेश्वर कोड़ा के पुत्र शराब तस्कर सुनील कोड़ा को गिरफ्तार किया है. इसी गांव से पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ सियाशरण कोड़ा के पुत्र शराब तस्कर मंटू कोड़ा को गिरफ्तार किया है. आजाद नगर मुसहरी गांव से ही पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले भोले कोड़ा के पुत्र शराब तस्कर शंकर कोड़ा को गिरफ्तार किया. मामले को लेकर एसआइ अभिमन्यु कुमार के लिखित बयान पर कजरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें