सलौनाचक गांव में घर से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव स्थित एक घर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 8:25 PM

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव स्थित एक घर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. तस्कर ने शराब को अपने मकान के रसोई घर में छिपाकर रखा था. छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ने भागने की कोशिश की. जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार टाउन थाना के अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सुजय कुमार, मोहित कुमार, गौरी शंकर सिंह एवं चौकीदार धर्मेंद्र पासवान की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर सलौनाचक निवासी नवल सिंह के पुत्र राजू कुमार उर्फ टीभन सिंह के घर में छापेमारी की. जहां भारी मात्रा में शराब होने की सूचना थी. सूचना के आधार पर टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर पुलिस बल ने टीभन सिंह के घर में छापेमारी करने पहुंची तो टीभन सिंह ने घर से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके घर की तलाशी लिये जाने के दौरान घर के रसोई घर से रॉयल स्टेज के 375 एमएल की 44 बोतल, आईबी 375 एमएल की 30 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व 375 एमएल की 50 बोतल, ओसी के ट्रेटा पैक 180 एमएल का 64 फ्रूटी पैक बरामद किया गया है. सभी शराब की बोतल दो कार्टून व तीन बोरे से बरामद की गयी है. टाउन थाना में राजू कुमार के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाइक से शराब ढो रहे दो तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार की शाम से मंगलवार तक की गयी विभिन्न जगहों पर छापामारी के दौरान बाइक से शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 80 रामपुर के पास से गुप्त सूचना के आधार पर बाइक से 10 लीटर देसी शराब ले जा रहे दोनों तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें टाउन थाना क्षेत्र के गोविंदबीघा वार्ड 14 निवासी उमेश तांती के पुत्र बाइक चालक अवैध शराब तस्कर नंदन कुमार एवं उसके ही टोला के निवासी वीरेंद्र रजक का पुत्र देसी शराब तस्कर मंगल कुमार शामिल है. इनके पास से बरामद 10 लीटर देसी शराब और बाइक को जब्त कर लिया गया है. दूसरी तरफ जिले के चानन थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार से चानन थाना क्षेत्र के ही गोहरी वार्ड आठ निवासी मथुरा राम के पुत्र प्रभात कुमार रंजन एवं जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के नंदनामा वार्ड चार निवासी सीताराम मांझी के पुत्र राहुल मांझी को नशे की हालत में पकड़ा गया है. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा जा रहा है.

शराब पीकर हंगामा करते युवक धराया, भेजा जेल

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीकर हंगामा करते एक युवक को पकड़ा गया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि हुसैना निवासी स्व रामजी यादव के पुत्र दयानंद यादव शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसको पकड़ कर हिरासत में लिया. फिर अस्पताल ले जाकर मेडिकल जांच करवाया गया, जहां चिकित्सक ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

40 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने दैता बांध रेलवे क्रॉसिंग के समीप से 40 लीटर देसी शराब के साथ किऊल थाना क्षेत्र के बसमतिया निवासी नुनुलाल यादव के पुत्र बाइक सवार शराब तस्कर कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब के परिवहन में उपयोग में ले जा रहे पल्सर बाइक को भी जब्त किया है. मामले को लेकर एसआई रंजीत कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 265/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार को शराब तस्कर को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version