21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : भारी मात्रा में शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

बड़हिया रेलवे स्टेशन से खदेड़कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

बड़हिया.

बड़हिया रेल पुलिस को रविवार की सुबह फिर कामयाबी मिली है. तीन शराब तस्कर को खदेड़ कर भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा है. रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि एएसआइ विमलेश्वर पांडेय को गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्ति द्वारा शराब की खेप ले जायी जा रही है. तो सूचना के मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गयी, लेकिन जैसे ही उन तीनों की नजर पुलिस पर पड़ी, तो उन्होंने भागना शुरू कर दिया. उन्हें खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर का पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी कैलाश सिंह के पुत्र गुंजन कुमार, पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर पिपरिया निवासी पप्पू सिंह के पुत्र सुमन कुमार व बेगूसराय जिले के मटिहानी निवासी स्व सुधीर राय के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में की गयी. उन्होंने आगे बताया कि जांच के क्रम जैतपुर निवासी गुंजन कुमार के पास से बरामद बैग में से इंपीरियल ब्लू के 750 एमएल की 10 बोतल व 12 बोतल किंगफिशर बीयर, पिपरिया सुमन कुमार के पास से भी इंपीरियल ब्लू के 10 बोतल एवं 28 बोतल किंगफिशर बीयर बरामद की गयी है. जबकि मटिहानी के रूपेश कुमार के पास से 10 बोतल इंपीरियल ब्लू एवं 18 बोतल किंगफिशर व चार बोतल किंगफिशर प्रीमियम बीयर बरामद किया गया है. मौके पर महिला सिपाही प्रियंका, रेणु, सिपाही राजू, सुनील, अखिलेश कुमार भी उपस्थित रहे.

दो शराब तस्कर व पांच शराबी गिरफ्तार

लखीसराय.

उत्पाद पुलिस ने रविवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही पांच शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी देते उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के रामगढ़ चौक से उत्पाद पुलिस ने हलसी थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी स्व जागेश्वर चौधरी के पुत्र राजेंद्र कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं हलसी थाना क्षेत्र के कैदी से कैंदी निवासी स्व. बांके मांझी के पुत्र फूलो मांझी को चार लीटर देसी शराब के साथ नशे में गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बियर चौक से जानकीडीह बेलदरिया निवासी स्व. बालेश्वर बिंद के पुत्र शंकर बिंद, कजरा थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन कोड़ासी निवासी स्व कारू कोड़ा के पुत्र श्रेष कोड़ा, श्रीकिशुन कोड़ासी वार्ड नंबर 12 निवासी सुरेश कोड़ा के पुत्र सनोज कुमार, तनिक कोड़ा के पुत्र राहुल कुमार तथा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटेहर वार्ड नंबर चार निवासी स्व नंदलाल यादव के पुत्र विजय यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें