मनीषा हत्याकांड में पति व ससुर गिरफ्तार
विगत 25 फरवरी को बालगुदर गांव स्थित हरुहर नदी से हुआ था मनीषा का शव बरामद
विगत 25 फरवरी को बालगुदर गांव स्थित हरुहर नदी से हुआ था मनीषा का शव बरामद प्रतिनिधि, लखीसराय. विगत 25 फरवरी को टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव स्थित हरुहर नदी से एक युवती मनीषा कुमारी का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान युवती के पति व ससुर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इसे लेकर रविवार को एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मृतका मनीषा कुमारी के पिता ललन सिंह व ससुर सह बालगुदर गांव निवासी बबलू सिंह के द्वारा विगत 23 फरवरी को टाउन थाना में एक आवेदन देकर कहा गया कि 12 फरवरी को मनीषा कुमारी व उसके पति गौरव कुमार को दिल्ली जाने के क्रम में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अपहरण कर लिया गया. इसके तहत टाउन थाना में कांड संख्या 156/24 के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. वहीं कांड दर्ज होने के दो दिन बाद 25 फरवरी को मनीषा के शव को हरुहर नदी से बरामद किया गया. वहीं मामले के सफल उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया तथा मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन करते हुए पूर्व में एक आरोपी सह बालगुदर निवासी स्व. मोहन सहनी के पुत्र राजो सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य संकलन करते हुए दो अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त सह मृतका के ससुर बबलू सिंह पेसर स्व. महेश्वरी सिंह व बबलू सिंह के पुत्र सह मृतका के पति गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया. जब पकड़ाये हुए अभियुक्तों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो उन सबों के द्वारा पति-पत्नी के बीच मतभेद होने तथा दोनों के बीच आये दिन लड़ाई-झगड़ा होने की बात बतायी गयी. अंत में तंग आकर गौरव अपने पिता बबलू सिंह व राजो सहनी के साथ एक योजना के तहत मनीषा कुमारी की हत्या कर साक्ष्य को नष्ट करने के उद्देश्य से शव को हरुरह नदी में फेंक दिया. एसपी ने बताया कि शव को पूर्व में ही बरामद कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि पकड़ाये हुए अभियुक्तों के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है. एसपी ने बताया कि मामले में गठित छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ नीरज कुमार, डीआइयू शाखा के एसआइ चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, पीएसआइ अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार, सिपाही पंकज कुमार शामिल थे.