बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के चुहरचक से बड़हिया पुलिस ने गुरुवार की देर रात रजनी देवी मौत मामले के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष व्रजभूषण सिंह ने बताया कि रजनी देवी मौत के मुख्य आरोपित उसके पति चुहरचक के विजय सिंह के पुत्र ओमप्रकाश को एसआई इलू उपाध्याय ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया. जानकारी हो कि चुहरचक के ओमप्रकाश की पत्नी रजनी देवी का क्षत-विक्षत शव बड़हिया पुलिस ने बड़हिया गंगा घाट से बरामद किया था. उसके शव को स्वजनों द्वारा दाह संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा था.
बाइक की हुई चोरी, प्राथमिकी दर्ज
सूर्यगढ़ा. माणिकपुर थाना क्षेत्र के उसराहा पुल माणिकपुर के समीप सड़क पर खड़ी बीआर 08 सी-0697 नंबर की बाइक चोरी हो गयी. घटना 16 मई अपराह्न की है. मामले को लेकर माणिकपुर निवासी स्व मानिक महतो के पुत्र रामपति कुमार रंजन के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 42/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक 16 मई को रामपति कुमार रंजन उसराहा पुल के समीप सड़क किनारे बाइक खड़ी कर खेत में काम करने चले गये. लौटने पर देखा कि उनकी बाइक गायब थी. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमारी ने बताया की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है