देहज नहीं दिया, तो ससुरालवालों ने मेरी बेटी की कर दी हत्या
शहर के नया बाजार पंजाबी मुहल्ला वार्ड संख्या 16 में बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में मृतका के पिता ने पति सहित उसकी मां भाई एवं भाभी पर दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
लखीसराय. शहर के नया बाजार पंजाबी मुहल्ला वार्ड संख्या 16 में बुधवार को विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में मृतका के पिता ने पति सहित उसकी मां भाई एवं भाभी पर दहेज प्रताड़ना को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति संजीत कुमार गुप्ता को थानाचौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इधर, कवैया थाना पुलिस ने सदर अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके के परिजन को सौंप दिया है. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को दिए आवेदन में मृतका के पिता झारखंड के झरिया धनबाद निवासी स्व भोला प्रसाद सिंदुरिया के पुत्र संतोष कुमार सिंदुरिया ने बताया कि अपनी पुत्री आकांक्षा कुमारी सिंदुरिया का विवाह 13 दिसंबर 2021 को पंजाबी मोहल्ला निवासी स्व सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता के पुत्र संजीत कुमार गुप्ता के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हर्षोल्लास के साथ किया था. शादी के कुछ दिनों के बाद ही मेरा दामाद संजीत कुमार गुप्ता, सास चंपा देवी, भैसूर रंजीत कुमार गुप्ता एवं उसकी पत्नी उनकी पुत्री को प्रताड़ित करने में लगे थे. पुत्री से लगातार दो लाख रुपये ससुराल से मंगवाने का दबाव बना रहे थे. जिसकी जानकारी उनकी पुत्री ने उन्हें दी थी. पत्नी के साथ बेटी की ससुराल पहुंचकर स्थानीय अन्य संबंधी के साथ हाथ पैर जोड़कर बेटी के साथ जुल्म नहीं कर शांतिपूर्वक रखने का प्रार्थना की. इस दौरान पंचायत भी बैठाया गया था. हालांकि उसके बाद भी पति सहित सभी आरोपी ने बेटी को प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रखा. पीड़ित पिता संतोष ने दावा किया कि मेरी पुत्री की हत्या करने का धमकी दी जा रही थी. मरने के पूर्व ही मेरी पुत्री ने रो-रोकर बोला था कि ससुराल वाले मुझे जान से मारने की योजना बना रहे हैं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि दो लाख रुपये नहीं देने के कारण ससुराल वाले ने मेरी पुत्री की हत्या कर दी है. उन्होंने पुलिस से हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजन को सौंप दिया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है