बस ने मोपेड बाइक में मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी
बाइक में मारी टक्कर, पति की मौत
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान गांव के समीप एनएच 80 पर की घटना घायल पति की सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान हुई मौत, जबकि पत्नी का चल रहा है सदर अस्पताल में इलाज मोपेड बाइक सवार दंपति मुंगेर से जा रहे थे लखीसराय की ओर, विपरीत दिशा से आ रही बस व मोपेड में हुई टक्कर फोटो संख्या 02- शव के पास मृतक के शोकाकुल परिजन. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर खेमतरनी स्थान गांव के समीप एक बस की मोपेड बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे की है. हादसे में पक्की गली दुर्गा स्थान मुंगेर के रहने वाले 50 वर्षीय मो अख्तर की सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से जख्मी उनकी पत्नी 45 वर्षीया गुड़िया बेगम का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज चल रहा है. कैसे हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोपेड बाइक पर सवार दंपति मुंगेर से लखीसराय की ओर जा रहे थे. खेमतरनी स्थान गांव के समीप लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रही बस ने मोपेड में सीधी टक्कर मार दिया. हादसे में अख्तर एवं उनकी पत्नी गुड़िया बेगम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया. जहां इमरजेंसी में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ रितुराज द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दंपति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान अख्तर की मौत हो गयी. वहीं हादसे की सूचना के बाद एसआई नागमणि प्रसाद एवं एएसआई मणिकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली. एसआई नागमणि प्रसाद ने बताया कि बस खाली था. चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ————————————————— कीटनाशक दवा खाने से किशोरी की मौत माणिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव की घटना, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा माणिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव में कीटनाशक दवा खाने से इसी गांव के रहने वाले पप्पू कुमार के 14 वर्ष से पुत्री खुशी कुमारी की मौत हो गयी. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. गुरुवार की सुबह माणिकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लखीसराय में उसका पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस से जानकारी के मुताबिक किशोरी ने घर में ही आक्रोश में आकर कीटनाशक दवा खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है