आइएएस मिथिलेश मिश्र बनाये गये लखीसराय जिलाधिकारी

जिले के नये डीएम के रूप में मिथिलेश मिश्र को नियुक्त गया है. जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 8:54 PM

लखीसराय. जिले के नये डीएम के रूप में मिथिलेश मिश्र को नियुक्त गया है. जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मध्यान भोजन के निदेशक के अलावा प्राथमिक शिक्षा निदेशक के प्रभार में पटना में रह चुके मिथिलेश मिश्र लखीसराय जिले के नये जिलाधिकारी होंगे. उनके सोमवार या मंगलवार को जिलाधिकारी के पद पर योगदान देने की संभावना है. नये डीएम के समक्ष शहर में अतिक्रमण, जाम के अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराना चुनौती होगी. नये डीएम के रूप में 2011 बैच के मिथिलेश मिश्र की नियुक्ति को लेकर शहर में चर्चा हो रही है. पिछले डीएम के द्वारा शहर से जाम एवं अतिक्रमण की समस्या को लेकर काफी गंभीरता से लिया गया था, लेकिन जब तक यह सब इस समस्या पर कार्य करते जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम का तबादला हो गया. तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह के कार्यकाल में शहर को केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन मिला. वहीं तत्कालीन डीएम अमरेंद्र कुमार एवं रजनीकांत के द्वारा शहर में जाम एवं अतिक्रमण हटाने की समस्या को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहे थे. इस बीच उन दोनों का तबादला हो जाने के बाद अब नये डीएम के सामने शहर की जाम एवं अतिक्रमण हटाने की एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसके अलावा शहर के अन्य विकास को लेकर भी नये डीएम से लोगों को उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version