हर बच्चे में उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर करें विकसित: एडीजे

हर बच्चे में उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर करें विकसित: एडीजे

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:08 PM

लखीसराय. स्थानीय माउंट लिट्रा जी स्कूल में शनिवार को सुबह एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला सह मेंटरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाठक आलोक कौशिक तथा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा थे. स्कूल अपने शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए उन्हें दबाव मुक्त रखने के लिए विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर ऐसे कार्यशाला आयोजित करवाता रहता है. इस दौरान एडीजे श्री कौशिक ने शिक्षकों से खुल के हर विषय पर अपनी बात रखी और उनके साथ अपने अध्यापन के दिनों की भी बात साझा की. कौशिक ने बताया कि हर बच्चे की काबिलियत अलग अलग होती है. आने वाले समय में कौन सा बच्चा क्या उपलब्धि प्राप्त कर लेगा इसकी जानकारी किसी को नहीं होती है. एक शिक्षक के रूप में आपको हर बच्चे में उनकी छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें विकसित करना ही कर्तव्य है. उन्होंने यह भी बताया की सभी शिक्षकों को पंचतंत्र जरूर पढ़ना चाहिये. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की शिक्षा के लिए तारीफ की एवं शिक्षकों से भी उनके पढ़ाने के तरीके पर विस्तृत चर्चा की. वहीं डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने आज के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव के बारे में बात की. उन्होंने कम अंक अर्जित करने के बाद बच्चों को हुए मानसिक तनाव को कैसे दूर किया जाय, इस बारे में शिक्षकों को काफी कुछ बताया. प्रश्न उत्तर सत्र में शिक्षकों ने अपने प्रश्न भी पूछे और विशिष्ट वक्ताओं ने सभी प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दिया. मौके पर विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही और सचिव विजेता स्नेही भी मौजूद रहीं. वहीं शिक्षकों में रोहित राय, मनीष कुमार, आशीष गुप्ता, वाल्मीकि राम, शोवेम घोष एवं शिक्षिकाओं में श्रुति राज, दीपशिखा कुमारी, जय श्री कुमारी, उज्जवली कुमारी आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version