लक्षण को पहचान कर समय पर करायें इलाज, मुंह के कैंसर से बचें
श्री गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय मानो-रामपुर में सोमवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के श्री गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय मानो-रामपुर में सोमवार को दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सक उदय शंकर द्वारा स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को दांत एवं मुंह से संबंधित बीमारी के लक्षण एवं उससे बचाव के तरीकों की जानकारी दी गयी. शिविर में चिकित्सक ने कहा कि बीमारी के लक्षण को पहचान कर समय रहते इलाज कर बीमारी को जानलेवा होने से रोका जा सकता है. चिकित्सक ने पायरिया रोग के लक्षण, मुंह के कैंसर से पहले के लक्षण की जानकारी दी. चिकित्सक ने दूध के दांत के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को प्रत्येक दिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हम ध्यान रखें की मुख्य रूप से रात का खाना खाने के बाद सोने से पहले ब्रश अवश्य करें. उन्होंने ब्रश करने के तरीके के बारे में जानकारी दी तथा पान, बीड़ी, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट आदि से परहेज करने की सलाह दी. लोगों को हरी पत्तेदार सब्जी, मौसमी फल, दूध आदि का सेवन विद्यार्थी जीवन में करने की सलाह दी. चिकित्सक ने बताया कि कैल्शियम एवं विटामिन डी हड्डी एवं दांतों के लिए लाभप्रद जबकि विटामिन सी मसूड़ों के लिए लाभप्रद है. बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ उदय शंकर ने बताया कि बिना किसी चिकित्सक के सलाह से कोई भी दवा खुद से न खायें, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है