अपराधी सुधरें नहीं तो परलोक का रास्ता देखेंगे: विजय सिन्हा
अपराधी सुधरें नहीं तो परलोक का रास्ता दिखा दिया जायेगा. 2005 से 2010 तक के कार्यकाल की सरकार जैसी फिर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
लखीसराय. अपराधी सुधरें नहीं तो परलोक का रास्ता दिखा दिया जायेगा. 2005 से 2010 तक के कार्यकाल की सरकार जैसी फिर से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय भाजपा विधायक विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा प्रधान कार्यालय में पत्रकारों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा है कि मुंगेर के प्रशासन के द्वारा चेकिंग में बालू से लदे कुल 46 वाहनों में से छह वाहन के पास चालान पाया गया, फिर कार्रवाई की गयी, लेकिन लखीसराय से होकर गुजरे वाहनों पर लखीसराय जिला की पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी. जो यहां के एसपी की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहा है. वे मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि बालू, दारू एवं जमीन माफिया को आश्रय देने वाले भ्रष्ट पदाधिकारी को भी चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की जाय. ऐसे अधिकारियों द्वारा सरकार को बदनाम करने के लिए कार्य करते हैं. भ्रष्टाचारी अधिकारियों को वे नहीं छोड़ेंगे. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्ट तरीके से कमाई करने वाले अधिकारियों की संपत्तियों को जब्त किया जायेगा. सभी जिले में एसटीएफ का गठन किया जायेगा. जिससे जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनी रहे.
दूसरे लोक सभा क्षेत्र से पहुंचे फरियादी, मुंगेर, जमुई, नवादा, बेगूसराय के मतदाताओं को आभार
उपमुख्यमंत्री के भाजपा के प्रधान कार्यालय में आने की सूचना जब दूसरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को मिली तो नवादा, जमुई, बेगूसराय, मुंगेर एवं लखीसराय के लगभग एक हजार से अधिक पहुंचे. उप मुख्यमंत्री ने नवादा, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने एनडीए पर विश्वास जताते हुए उनके उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराया. इसके लिए उन्हें दिल से आभार व्यक्त करते हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे लोकसभा से भी पेयजल, जमीन, थाना व योजनाओं को लेकर पंचायती राज एवं उनके मंत्रालय से संबंधित समस्या को लेकर फरियादी पहुंचे हैं. सभी का समस्या सुनी जायेगी और उसे दूर करने की पुरजोर कोशिश किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री रविवार को लखीसराय पहुंचकर सबसे पहले सर्किट हाउस में रुके. इसके बाद हुए भाजपा के प्रधान कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना एवं उसके निराकरण करने के लिए अधिकारियों से बातचीत भी की. मौके पर सिकंदरा से हम पार्टी के विधायक प्रफुल्ल मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, भाजपा नेता अमरजीत प्रजापति, विकास आनंद सहित अन्य उपस्थित थे.माफिया और अपराधी से सरकार की शुरू हो चुकी है लड़ाई: डिप्टी सीएम
बड़हिया. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर रविवार को लखीसराय पहुंचे. इस दौरान सिन्हा ने बड़हिया प्रखंड के जैतपुर पंचायत स्थित हिरदनबीघा गांव में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा 62.65 लाख के लागत से बानाये गये पीसीसी सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया. प्रखंड प्रमुख इंदु देवी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, जैतपुर मुखिया रविरंजन कुमार के मौजूदगी में फीता का, नारियल फोड़ने के साथ ही शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया. उपमुख्यमंत्री के हृदनबीघा गांव पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व अंग वस्त्र से जोरदार स्वागत किया. इस बीच उपमुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम भी किया. जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों का समस्या जाने ओर तत्काल मौजूद पदाधिकारी एवं पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द समस्या का निदान करवाने का निर्देश दिया. वहीं ग्रामीणों के द्वारा हृदनबीघा स्थित शिव मंदिर के समीप पुल व रामनगर से हिरदनबीघा तक पीसीसी नाले की मांग की गयी. जिसे भी जल्द से पूरा कराने का उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चुनाव के समय कार्य करने वाले ग्रामीण, महिला एवं कार्यकर्ताओं को फूल माला एवं अंग वर्ष से सम्मानित किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के अंदर माफिया और अपराधी से सरकार की लड़ाई शुरू हो चुकी है. हर हाल में बिहार से गुंडाराज और माफिया राज को समाप्त किया जायेगा. चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से संरक्षित ही क्यों न हो. डिप्टी सीएम ने एक बार खनन माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि बालू का स्टॉक कर कालाबाजारी करने वाले बालू माफिया का लाइसेंस रद्द करने की पहल शुरू किया जा चुका है. राजद संरक्षित माफिया और अपराधी अब बख्शे नहीं जायेंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. मौके पर एसडीपीओ शिवम कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व प्रमुख राजीव कुमार, रजनीश कुमार, मंगल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध सिंह, नरोत्तम कुमार, प्रभात कुमार, ओमकार कुमार, संजय सिंह, मंटू नटराज, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, कुमकुम देवी, रीना रानी, लक्ष्मी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थीं.श्रम अधिनियम के तहत वेतन भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत
सूर्यगढ़ा. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ लखीसराय ने सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पत्र देकर पीडीपीएल संस्था के द्वारा श्रम अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की है. संघ द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के तहत कार्य कर रहे 102 एंबुलेंस की चालक एवं ईएमटी को पीडीपीएल संस्था के द्वारा श्रम अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. एक जून 2023 को संस्था के द्वारा एंबुलेंस कर्मचारी के साथ एक सहमति पत्र बना था, जिसमें कुशल श्रमिक के तहत वेतन देने की बात कही गयी थी. सहमति पत्र में मौजूद सारे बिंदुओं का पालन एक महीने के अंदर किया जाना था. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने कहा है कि एंबुलेंस कर्मचारी को चार माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण परिवार की स्थिति दयनीय हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है