किऊल नदी से अवैध रूप से बालू की हो रही निकासी

स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध रूप से बालू की निकासी युद्ध स्तर पर की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:25 PM

चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाटों से अवैध रूप से बालू की निकासी युद्ध स्तर पर की जा रही है. जब से नदी में संवेदक के द्वारा बालू उठाना बंद किया गया कि कुछ दिन के बाद से अवैध रूप से बालू धड़ल्ले से किऊल नदी के विभिन्न घाटों से निकाली जा रही है. जिसमें कुंदर जो वन विभाग के द्वारा वर्जित क्षेत्र घोषित किया गया, वहां से बालू का किसी भी हालत में उठा नहीं किया जा सकता है फिर भी धड़ल्ले से उठाया जा रहा है. इसके अलावा रामपुर बालू घाट जो चानन थाना से दो हजार मीटर की दूरी से अवैध बालू खनन कर मननपुर बाजार के सनातन आश्रम के पास डंप किया जाता है और रात में ही टिपर में लोड कर दूसरे स्थानों पर भेजा जाता है. बताते चलें कि इससे पहले मलिया बालू घाट, भलुई घाट तथा रेउटा घाट से अवैध बालू ट्रेक्टर के माध्यम से निकासी की जाती थी. वह भी दिन में निकाली जाती थी, लेकिन अब सभी घाटों को बंद कर दिया गया. अब सिर्फ कुंदर और रामपुर घाटों से बालू निकाली जा रही है. मननपुर के अलावे कई स्थानों पर डंप किया हुआ बालू देखने को मिल जायेगा. सूत्र बताते हैं कि प्रत्येक ट्रैक्टर मालिक से एक तय किया गया राशि लिया जाता है. मननपुर बाजार में डंप करने के बाद टिपर मे लोड करना कई सवालों को जन्म देता है. इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद छापेमारी किया जाता है. उसके अलावे समय-समय पर भी छापेमारी की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version