अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से हटाया अवैध कब्जा

अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से हटाया अवैध कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:11 PM

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर रेलवे स्टेशन के पास से अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को प्रशासन द्वारा बुलडोजर से हटाया गया. साथ ही रेलवे द्वारा अपने क्वार्टरों को भी तोड़ा गया. इसी क्रम में एक मकान को हटाया गया. जिसे रेलवे अतिक्रमित बताया गया. हालांकि प्रशासन को इस दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. मकान बनाने वाले ने कहा यह अतिक्रमण में नहीं आता है और उसके इससे संबंध वैद्य कागजात भी मौजूद है. जिसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान रुक गया. बता दें कि मौजा घोसैठ खाता 49 एवं खसरा 2425 पर सोमवार अनाधिकृत रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए ज्ञापांक 250 दिनांक 12 जनवरी 2025 को जिला समाहरणालय लखीसराय द्वारा एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि वरीय मंडल अभियंता (सी) पूर्व रेलवे मालदा के पत्रांक डब्ल्यू 6 दिनांक 7 जनवरी 2025 के द्वारा अभयपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे की उक्त खसरा को अनाधिकृत रूप से किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए दंडाधिकारी तथा पुलिस बल की नियुक्ति की गयी थी. जिसके बाद सोमवार को 10 बजे से जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा रेल पदाधिकारी एवं रेल पुलिस की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया. करीब दो घंटे की कार्रवाई में अतिक्रमण हटाया गया. वहीं अतिक्रमण हटने के बाद उक्त स्थल पर आरपीएफ बैरक का निर्माण कार्य तथा दुर्गा स्थान के पीछे होकर सड़क बनने की बात चर्चा में है. जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी. वहीं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शाहनवाजउल हक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आशीष कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रचित अग्रवाल, राजस्व अधिकारी जयंत कुमार जयसवाल तथा पुलिस रेल प्रशासन की ओर से एसएसई (डब्ल्यू) जमालपुर ओम प्रकाश भगत, एईएन सामर्था कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सहित महिला पुलिस बल मौजूद थे.

अतिक्रमण हटने के बेघर हुए लोग

रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमण किये गये जगह पर बसे हुए लोग अपना सामान लेकर स्टेशन किनारे भटकते नजर आये. वहीं लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन के द्वारा किसी तरह का नोटिस नहीं दिया गया था साथ ही उक्त स्थल पर बसे हुए लोगों के रहने की समुचित व्यवस्था करवानी चाहिए. उक्त खाता खसरे को लेकर लोसघानी पंचायत के निवासी अशोक प्रसाद सिंह ने बताया उक्त खाता, खसरा का खतियान उनके पास उपलब्ध है. राजस्व भुगतान भी किया जा रहा है. साथ ही खूबलाल सिंह के पुत्र भगवत सिंह के नाम से रसीद भी है. इसके बावजूद भी गलत तरीके से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है. पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गयी थी. जबकि उक्त जमीन में उनका मकान बना हुआ था. जिसे रेलवे के द्वारा तोड़ दिया गया.

बोले सीओ

अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ कार्यक्रम के तहत खसरा संख्या 2425 के तहत अतिक्रमण हटाया गया. जिस पर रोक लगाया गया वह खसरा संख्या 2627 था.

—————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version