22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से अवैध संबंध बना महेंद्र की मौत का कारण, आरोपी गिरफ्तार

विगत 19 अगस्त की देर शाम मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर बहियार क्षेत्र में एक 67 वर्षीय व्यक्ति को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया गया था.

लखीसराय. विगत 19 अगस्त की देर शाम मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर बहियार क्षेत्र में एक 67 वर्षीय व्यक्ति को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया गया था. जिसे परिजनों द्वारा पहले सूर्यगढ़ा सीएचसी ले जाया गया था, जहां से उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल भेजा गया था. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. मामले को लेकर मृतक महेंद्र पासवान के पुत्र सूरज कुमार द्वारा मेदनीचौकी थाना में दिये गये आवेदन के आलोक में अज्ञात के विरूद्ध कांड संख्या 185/24 दर्ज कर पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ की. जिस क्रम में हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, साथ ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार कचिया को भी बरामद किया.

मृतक व आरोपी बनाता था महिला से अवैध संबंध, पैसे को लेकर हुई थी बहस

इस संबंध में बुधवार को अपने कार्यालय में एसपी पंकज कुमार ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर हत्याकांड का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि मृतक के पुत्र द्वारा मंगलवार को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिये जाने के बाद घटना का उद्भेदन के लिए उन्होंने एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. जिसने मानवीय व तकनीकी आसूचना संकलन करते हुए कांड के संदिग्ध ऋषि पहाड़पुर निवासी गेंदालाल महतो के पुत्र रौशन कुमार को पकड़कर पूछताछ की गयी तो यह बात प्रकाश में आयी की इस कांड के मृतक महेंद्र पासवान व रौशन खेत में काम करने वाली एक महिला को पैसे का प्रलोभन देकर नाजायज संबंध बनाता था. घटना के दिन महेंद्र पासवान ने रौशन को अपने घर जाने की बात कहते हुए रौशन को भी अपने घर जाने के लिए कहा, परंतु रौशन को शक हुआ तो वह महेंद्र पासवान के पीछे गया तो उन्हें गोपाल मंडल के खेत में एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा. जिसके बाद रौशन द्वारा भी उक्त महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया. महिला के जाने के उपरांत महेंद्र पासवान व रौशन के बीच महिला को दिये गये पैसा को लेकर बहस होने लगी. जिस पर दोनों में हाथापाई हुई एवं रौशन द्वारा मौके पर ही घास काटने वाले कचिया से चार-पांच वार महेंद्र के सिर पर किया गया. जिससे महेंद्र के सिर से खून बहने लगा और वह वहीं गिर गया. उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर रौशन फरार हो गया. तब किसी ने इसकी सूचना मृतक के पुत्र सूरज को दी. जिसके बाद बेहोशी हालत में महेंद्र पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. एसपी ने बताया कि मामले में रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त कचिया व घटना के समय रौशन द्वारा पहने गये कपड़ा को भी बरामद कर लिया गया है. विशेष छापेमारी दल में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील सहनी, एसआई रंजीत कुमार, कमल किस्कू, डीआइयू शाखा के सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें