रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर परसामा में शुक्रवार को प्रतिरक्षण कॉर्नर का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कंचन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर कई बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत भी किया गया. प्रतिरक्षण कॉर्नर के शुभारंभ होने से अब प्रत्येक माह के सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार को क्षेत्र में नियमित टीकाकरण के दौरान छूटे हुए गर्भवती महिला एवं शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का सभी प्रकार के टीकाकरण का कार्य परसामा में ही हो सकेगा एवं अब वहां के बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए रामगढ़ चौक पीएससी आने की आवश्यकता नहीं होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएस श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य से लखीसराय जिले के 14 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर प्रतिरक्षण कॉर्नर का शुभारंभ वर्चुअल किया गया. इसी कड़ी में परसामा में कार्यक्रम का शुभारंभ उन लोगों के द्वारा किया गया है. यहां नियमित टीकाकरण का प्रतिशत दर मात्र 81 प्रतिशत था, अब यहां टीकाकरण की व्यवस्था हो जाने से यहां का लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा हो जायेगा. मौके पर प्रबंधक अरुण कुमार, अनु सरवन सह मूल्यांकन सहायक नीरज कुमार मंगलम, डॉ पुतुल कुमारी, एएनएम अनुराधा कुमारी, अनिता कुमारी सहित सभी पीएससी एवं परसामा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है