हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किसान सभागार भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित की गयी. बड़हिया सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रकाश ने बताया कि कृषि सांख्यिकी संबंधित प्रतिवेदन एवं कृषि क्रॉप कटिंग से संबंधित प्रशिक्षण में विस्तार पूर्वक दिया गया. कृषि विभाग के वित्तीय वर्ष 2024-25 में सांख्यिकी को लेकर कार्य निष्पादन से संबंधित कृषि सांख्यिकी आज के दौर में काफी महत्वपूर्ण है. सरकार की विभिन्न योजनाएं कृषि सांख्यिकी से संबंधित प्रतिवेदन पर निर्भर करती है. बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत बीमित फसल का क्रॉप कटिंग कर उपज दर का आकलन किया जाता है. फसल क्षति की स्थिति में किसानों को इसके तहत मुआवजा देने का भी प्रावधान है. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर के रूप में बड़हिया सांख्यिकी पदाधिकारी आलोक प्रकाश, सूर्यगढ़ा सांख्यिकी पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी नरेश पासवान, जिला सांख्यिकी प्रधान लिपिक मनोज कुमार सिंह, कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है