लखीसराय.
राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण को लेकर विद्युत कैंप का आयोजन किया गया. शहर के चितरंजन रोड स्थित विद्युत भवन के आपूर्ति शाखा में कनीय अभियंता राहुल कुमार के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया. कनीय अभियंता ने बताया कि बारिश की वजह से कम उपभोक्ता पहुंचे. शिविर में बिजली समस्या संबंधित कुल 14 मामले आये. जिसमें आठ मामलों का निष्पादन कराया गया. उपभोक्ताओं के त्रुटि पूर्ण बिजली विपत्रीकरण, खराब मीटर बदलने समेत विद्युत की अन्य समस्याओं को दूर किया गया. यह शिविर प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को आयोजित किया जाना है.बिजली की समस्या के निराकरण के लिए लगा शिविर
बड़हिया.
विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिल की वसूली एवं बिजली बिल में संशोधन सहित अन्य समस्याओं को लेकर शनिवार को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बिजली उपभोक्ताओं से बकाया राशि, बिल संशोधन सहित अन्य समस्याओं का आवेदन जमा कराया गया. मौके पर उपस्थित कनीय विद्युत अभियंता नगर रविरंजन कुमार व ग्रामीण जेईई रौनक कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार शिविर लगाकर उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल की वसूली एवं बिल संशोधन सहित अन्य समस्याओं के संबंध में कुल आठ आवेदन लिया गया. इस दौरान उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ी के तीन उपभोक्ताओं की शिकायत का भी शिविर में ही निबटारा किया गया. वहीं पोल तार के लिए दो ने आवेदन दिया. जबकि छह हजार 912 रुपये बकाया राशि जमा कराया गया. शिविर में पहुंचे उपभोक्ताओं से कनीय विद्युत अभियंता रविरंजन कुमार ने अपील करते हुए कहा कि बिजली बिल में गड़बड़ी से बचने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए. स्मार्ट मीटर लगाने के कई फायदे हैं. इसको लगा लेने से बिल जमा करने के झंझट से बच सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि आप लोग बकाया बिजली बिल अवश्य जमा कर दें. अन्यथा आप लोगों का कनेक्शन काट दिया जायेगा. वहीं कनेक्शन काट देने के पश्चात अगर कोई बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज होगा. मौके पर बड़हिया राजस्व जेईई दीपांजलि कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है