मतदाता सूची में महिला अनुपात में करें सुधार

डीएम ने की बैठक, राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष सहित महिला व युवा नेता हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 9:44 PM

लखीसराय. जिले में महिला मतदाताओं के अनुपात में सुधार को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इसके लिए राजनीतिक दलों से भी मदद ली जा रही है. बुधवार को इसी कड़ी में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, युवा एवं महिला विंग के नेताओं के साथ भी बैठक हुई. इसमें बताया गया कि मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने को लेकर 15 दिसंबर तक अभियान के तहत आवेदन लिया जायेगा. वर्तमान में पुरुष और महिला मतदाताओं के अनुपात में काफी अंतर है. पुरुषों का अनुपात अधिक है. मौजूदा अनुपात के संबंध में चर्चा करते हुए डीएम ने बताया कि एक हजार पुरुष मतदाता के अनुपात में जिले में 888 महिला मतदाता हैं. इसका लक्ष्य 902 तक बढ़ाना है.

जिन लड़कियों की उम्र एक जनवरी 25 तक 18 वर्ष हो रही हो, उनका नाम जुड़वाने का अनुरोध

डीएम ने कहा कि खासकर उन लड़कियों का नाम जिनकी उम्र एक जनवरी 25 तक 18 वर्ष हो रही हो उसका नाम जुड़वाने का अनुरोध किया गया है. इसके लिए कभी भी ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है. जो निर्धारित तिथि पर 18 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतः मतदाता सूची में जुड़ जायेगा. महिला मतदाताओं को वोटर सूची में जोड़ने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा लेकर राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण योगदान देने का अनुरोध किया गया. कहा गया कि बूथ लेवल एजेंटों, जीविका दीदी, बीएलओ के साथ अन्य माध्यम से महिला मतदाताओं का नाम वोटर सूची में शामिल करने के प्रयास किये जायेंगे. इसके लिए स्कूल कॉलेज में भी छात्राओं का नाम जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा. बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल, लोजपा रामविलास के अजय कुमार सिंह, भाजपा के सोनू कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अजय कुमार समेत सभी राजनीतिक दलों के महिला मोर्चा के नेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version