24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच मारपीट में एक को मारा चाकू, आधा दर्जन जख्मी

चानन प्रखंड अंतर्गत गोड्डीह गांव में मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई.

लखीसराय. जिले के किऊल थाना सह चानन प्रखंड अंतर्गत गोड्डीह गांव में मंगलवार की शाम व बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. वहीं एक युवक चाकूबाजी में जख्मी हो गया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चाकू से जख्मी हुए युवक सहित दो को उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को मो असलम के पुत्र मो आरजू दुकान से लौट रहा था, उसी वक्त गांव के ही निरंजन यादव के पुत्र रोशन कुमार, जनार्दन यादव के पुत्र गुलशन एवं मनोज यादव के पुत्र गौरव कुमार मो आरजू के साथ मामूली विवाद को लेकर मारपीट करने लगा, मो आरजू के साथ मारपीट होता देख पड़ोस के ही मो रफीक के पुत्र मो मुजम्मिल, मो कारूक के पुत्र मो कदल एवं इसके भाई मो फरहान, मो सरदे के पुत्र मो सोहेब, मो ताज के पुत्र जुल्लेकर द्वारा जब घटनास्थल के पास पहुंच बीचबचाव करने लगा. वहीं विवाद बढ़ता देख सत्यनारायण यादव के पुत्र मनोज यादव एवं इसके भाई जनार्दन यादव, बिंदेश्वर यादव के पुत्र संजय यादव भी वहां पहुंच गये तथा दोनों ओर से ईट,पत्थर, चाकू से जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के पांच व दूसरे पक्ष की ओर एक व्यक्ति घायल हो गये.

घटना से अक्रोशित लोगों ने किया किऊल थाना का घेराव

मारपीट में घायल हुए परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या जुटकर किऊल थाना पहुंच घेराव किया तथा जमकर बवाल काटा तथा आरोपियों के गिरफ्तार की मांग की. वहीं घटना की सूचना मिलते हुए वरीय प्रशासन हरकत में आये तथा तत्काल कर एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, चानन सीओ, बीडीओ, टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित समेत एसएसबी के जवान मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. वहीं सुरक्षा बल गांव में फ्लैग मार्च करते दिखे.

एक पक्ष द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, छह नामजद

लखीसराय. किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डीह गांव में मंगलवार व बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के द्वारा किऊल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें दूसरे पक्ष के छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गोड्डीह गांव निवासी मो हैदर अली के पुत्र मो फारूक द्वारा कांड संख्या 78/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें जर्नादन यादव व उसके पुत्र गुलशन कुमार, निरंजन यादव के पुत्र रौशन कुमार, मनोज यादव व उसके पुत्र गौरव कुमार, बिंदेश्वरी यादव के पुत्र संजय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. घटना को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वालों को कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें