सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के कई इवेंट्स का फाइनल मुकाबला खेला गया. प्राचार्य मुकेश कुमार मिश्रा एवं निदेशक मनोज कुमार की संयुक्त देखरेख में कबड्डी के अलावे लांग जंप, हाई जंप, रस्सीकसी आदि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया. ग्रुप सी बॉयज कैटेगरी के लांग जंप प्रतियोगिता में रमन हाउस के समीर ने बाजी मारी. जबकि आर्यभट्ट हाउस के मनीष दूसरे तथा कल्पना हाउस के अनुपम तीसरे स्थान पर रहे. इधर, ग्रूप सी के गर्ल्स केटेगरी लांग जंप प्रतियोगिता में रमन हाउस की साक्षी विजय रही. जबकि इसी हाउस की निधि दूसरे तथा भाभा हाउस की मुस्कान तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बॉयज ग्रुप डी के लांग जंप प्रतियोगिता में रमन हाउस के गौरव कुमार पहले स्थान पर रहे. इसी हाउस के विकास दूसरे तथा कल्पना हाउस के सूरज कुमार तीसरे स्थान पर रहे. इधर, ग्रुप सी बॉयज कैटेगरी का हाई जंप प्रतियोगिता में आर्यभट्ट हाउस के विशाल कुमार पहले, इसी हाउस के राकेश दूसरे तथा कल्पना हाउस के अनुपम तीसरे स्थान पर रहे. ग्रुप डी के बॉयज कैटेगरी हाई जंप प्रतियोगिता में रमन हाउस के विकास पहले स्थान पर रहे. जबकि इसी हाउस के गौरव दूसरे स्थान पर तथा भाभा हाउस के प्रेम कुमार तीसरे स्थान पर रहे. रस्साकसी प्रतियोगिता के बॉयज कैटिगरी में आर्यभट्ट हाउस पहले रमन हाउस दूसरे तथा कल्पना हाउस तीसरे स्थान पर रहे. वहीं रस्साकसी के गर्ल्स कैटेगरी में रमन हाउस पहले आर्यभट्ट हाउस दूसरे तथा भाभा हाउस तीसरे स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है