17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अखंड रामधुनी का शुभारंभ

शुक्रवार को प्रखंड के भंडार गांव में 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभायात्रा में कुल 151 कन्याओं ने हिस्सा लिया.

चानन. शुक्रवार को प्रखंड के भंडार गांव में 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस कलश शोभायात्रा में कुल 151 कन्याओं ने हिस्सा लिया. कलश यात्रा भंडार गांव स्थित यज्ञ स्थल से पवित्र कलश को उठाया गया. जिसके बाद भंडार गांव घूमते हुए संग्रामपुर, मननपुर बाजार होते हुए भलुई गांव स्थित किऊल नदी पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक किया गया. जलाभिषेक के बाद कलश शोभा यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां विद्वान आचार्य प्रवीण पांडेय के द्वारा विधि विधान के साथ कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित किया गया. जिसके साथ ही 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ प्रारम्भ हो गया. वहीं यज्ञ वेदी पर शिवचरण यादव, शंकर यादव, दशरथ यादव बैठे. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा भगवे ध्वज को लेकर ढोल नगाड़ों तथा डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे. वहीं जय श्रीराम, जय हनुमान सहित अन्य धार्मिक जयकारों के साथ धीरे-धीरे कलश शोभा यात्रा बढ़ती रही, जिसके कारण इन धार्मिक जयकारों के साथ आसपास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं कई जगहों पर श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा में शामिल लोगों को पानी, शर्बत पिलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, पंसस निरंजन पासवान, दिनेश कुमार, चिंटू कुमार सहित अन्य महिला-पुरुष शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें