मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को दी जायेगी प्रोत्साहन राशि: बीएओ
रामगढ़ चौक प्रखंड में मोटे अनाज की खेती के लिए मक्का का बीज 22 क्विंटल 250 किसानों के बीच वितरण किया जायेगा.
रामगढ़ चौक. बीएओ गोपाल रंजन ने बताया कि अब मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि लोग पुनः मोटे अनाज का उत्पादन करें, ताकि मोटा अनाज लोगों के भोजन में शामिल हो सके. जिससे बहुत सारी गंभीर बीमारियों से लोगों को भविष्य में राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस बार रामगढ़ चौक प्रखंड में मोटे अनाज की खेती के लिए मक्का का बीज 22 क्विंटल 250 किसानों के बीच वितरण किया जायेगा, वहीं ज्वार तीन क्विंटल का बीज 50 किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. बाजरा एक क्विंटल जो 50 किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. मरुआ पांच क्विंटल बीज 375 किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. कौनी का बीज छह क्विंटल जो सौ किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. मक्का के बीज का उठाव करने पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. इतना ही नहीं मोटे अनाज लगाने वाले किसानों को फसल की बुआई के बाद फसल उगाने पर जियो टैगिंग की जायेगी. जियो टैंगिंग हो जाने के उपरांत प्रति एकड़ प्रत्येक किसानों को दो-दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके खाते पर भेजा जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएओ गोपाल रंजन, कृषि समन्वयक जितेंद्र मिश्रा, चंद्रभूषण कुमार ने स्पष्ट तौर पर संयुक्त रूप से बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि जिस प्रकार पहले लोग मोटे अनाज की खेती कर एवं अपने भोजन में मोटे अनाज को शामिल कर स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जी रहे थे. इसलिए सरकार लोगों का ध्यान मोटे अनाज के प्रति जागरूक करना चाह रही है, ताकि लोग स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन जी सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है