फोटो संख्या 14- थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते प्रभारी जिला जज शंभुनाथ झा. प्रतिनिधि, लखीसराय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के प्रकोष्ठ में जिले के सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम शुभनंदन झा एवं संचालन प्राधिकार के सचिव अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने की. झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा की लोक अदालत के कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चौकीदार के माध्यम से लोक अदालत से संबंधित नोटिस का तामिल अधिक से अधिक संख्या में करावे एवं लोक अदालत का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित भी करें. बैठक में लखीसराय, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, हलसी, रामगढ़ चौक. पीरीबाजार, कजरा, माणिकपुर, पीरीबाजार, महिला थाना, किऊल, तेतरहाट, अमहरा, बन्नूबगीचा, पिपरिया सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. इसकी जानकारी प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है