लखीसराय. दानापुर डिवीजन के डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा गुरुवार को गरुड़ स्पेशल ट्रेन से पहुंचकर लखीसराय स्टेशन के निर्माण कार्य एवं रेलवे पुल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उनके द्वारा रेल परिचालन को लेकर रेल पटरी आदि का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये, साथ ही निर्माण कार्य के एईएन से निर्माण कार्य पर भी चर्चा की. डीआरएम ने बताया कि उनकी टीम दानापुर से किऊल तक का स्टेशन का निरीक्षण करते हुए पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि किऊल से लौटने के बाद बख्तियारपुर होते हुए बिहारशरीफ एवं उन स्टेशन का निरीक्षण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्य के साथ-साथ रेल परिचालन को लेकर भी निरीक्षण किया जा रहा है, रेल पुल लखीसराय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि पुल का हाई ग्रेज को ठीक करने का निर्देश दिया गया है, इसके अलावा उन्होंने रेल प्रशासन भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान पायी गयी खामियों को दूर करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत लखीसराय स्टेशन पर चल रहे कार्य को वर्ष 2025 के अप्रैल से जून तक पूरा कर लेने का दानापुर डिवीजन के अधिकारियों की टीम का लक्ष्य है. उन्होंने चहारदीवारी को लेकर कहा कि गटर से रस्टिंग देखा गया है, जिसे ठीक करने के लिए निर्देश दिया गया है. डीआरएम ने कहा कि हालांकि इससे रेल प्रशासनिक अधिकारियों को अधिक मतलब नहीं है, फिर भी इसे ठीक करने का दिशा निर्देश दिया गया. वहीं स्टेशन पर तैयार हो रहे गोदाम आदि का भी निरीक्षण किया गया है, उनके द्वारा कहा गया है कि सभी कार्य तेज गति से संचालन हो रहा है, कार्य को समय सीमा से पूरा कर लिया जायेगा.
सीनियर डीओएम ने किया किऊल आरआरआइ का निरीक्षण
सीनियर डीओएम दानापुर के प्रभात राघव के द्वारा किऊल आरआरआइ का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन परिचालन को लेकर एवं प्लेटफॉर्म पर ट्रेन खड़ा करने खोलने को लेकर स्थानीय अधिकारियों से आपसी चर्चा की गयी. इस दौरान आरआरआइ के अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान डीओएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया.स्थानीय पदाधिकारी थे मौजूद
निरीक्षण के दौरान एसएम विकास चौरसिया, परिचालन निरीक्षक अरुण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह समेत और अधिकारी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है