19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सीमा पर बढ़ी चौकसी

जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सीमा पर बढ़ी चौकसी

लखीसराय. पड़ोसी जिला सह जमुई लोकसभा चुनाव को लेकर जिला सीमा पर तैनात मल्टी चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. 19 अप्रैल शुक्रवार को पहले चरण में चार लोकसभा क्षेत्र नवादा, गया, औरंगाबाद के अलावा जमुई लोकसभा में भी चुनाव कराया जाना है. जिसमें से जमुई लोकसभा का क्षेत्र लखीसराय सीमा से सटा हुआ है. जिसे लेकर जमुई सीमा से लगने वाले चेकपोस्ट पर प्रत्येक आने जाने वाली वाहनों पर नजर रखी जा रही है. सभी वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली जा रही है. जिले में कुल चार मल्टी चेक पोस्ट तैनात किया गया है. जिसमें जमुई-लखीसराय जिला सीमा हलसी के घोंघसा एवं रामगढ़ चौक के नोनगढ़ मल्टी चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ाई गयी है. इन दोनों चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के अलावा तीसरी आंख से भी आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. जिले के कुल चार मल्टी चेकपोस्ट पर दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी के अलावा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. सभी मल्टी चेकपोस्ट पर तीन से चार शिफ्ट में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को शिफ्ट कर तैनात किया गया है. घोंघसा चेक पोस्ट पर तैनात सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता सह प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी प्रेमनाथ पासवान ने बताया कि जिला सीमा पर के मल्टी चेक पोस्ट पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रत्येक आने जाने वाली वहां का गहन जांच किया जा रहा है. किसी पर शक होने पर उससे पूछताछ की जा रही है. लोगों के सामानों की भी तलाशी ली जा रही है. पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी पूरी तरह चौकस होकर कार्य कर रहे हैं.

सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वसूले गये छह हजार रुपये जुर्माना

प्रखंड अंतर्गत लखीसराय शेखपुरा पथ में रामगढ़ चौक पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित अपने सहयोगी पदाधिकारी एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह एवं पुलिस बल के साथ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें दर्जनों वाहन के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट, डिक्की आदि की जांच पड़ताल की गयी. इस दौरान छह वाहनों में अनियमित में पाये जाने पर उसके चालान काटे गये एवं जुर्माना के तौर पर छह हजार रुपये का चालान काटा गया. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतिदिन सड़क में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें