डीआईजी के रिश्तेदार बता धौंस दिखाने वाले अपराधी की बढ़ती जा रही परेशानी
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत विगत शुक्रवार की शाम को डीआईजी का रिश्तेदार बताकर पुलिस प्रशासन को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया था. जिसे लेकर गिरफ्तार युवक सह प्रखंड के नदियामा गांव निवासी राम रतन सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार उर्फ छोटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं व मद्य निषेध अधिनियम के तहत रामगढ़ चौक थाना में कांड संख्या 233/24 दर्ज कराया गया था. जिसके पास से पुलिस ने दो बोतल शराब भी बरामद की थी तथा वह नशे में भी था. वहीं अब उक्त युवक की परेशानी और बढ़ती जा रही है. अब इसे लेकर रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने भी सीजेएम के यहां आवेदन देकर रामगढ़ चौक थाना में कांड संख्या 234/24 दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि दिलखुश कुमार उनके सरकारी व निजी नंबर पर विभिन्न पदाधिकारियों के नाम से व्हाट्सएप कॉल एवं फोन करके धमकी देता था. साथ ही गश्ती दल को भटकाने व मन मुताबिक स्थान पर स्टैटिक करने बोलता था. थानाध्यक्ष श्री पंडित ने बताया कि दिलखुश कुमार उर्फ छोटू एसपी, सीडीपीओ व डीआईजी के नाम का धौंस दिखाकर गुमराह किया करता था. जिससे सरकारी कार्य में बाधा पहुंच रहा था. इतना ही नहीं, वह पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड करने की धमकी देता था. यह आपराधिक छवि का लड़का है एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी का धौंस दिखाकर लोगों से पैसे ऐंठने का काम करता था. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक पर एक रामगढ़ चौक की महादलित लड़की के द्वारा भी एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. उसे भी उच्च पदाधिकारियों के नाम पर कैश मैनेज करने को लेकर उसको ब्लैकमेल कर रहा था. इसके अलावा वांछित लोगों को भी पुलिस की गतिविधि की सूचना दिया करता था. उसके मोबाइल में प्राथमिकी की फोटो भी मौजूद है एवं पुलिस पदाधिकारी का फोटो भी है, जिसे दिखाकर इसका गलत इस्तेमाल कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है