पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबक पंचायत का सारा कचरा अभयपुर-धरहरा मुख्य मार्ग के बगदान के पास जमा किये जाने से सड़क के किनारे कूड़े का अंबार लग चुका है. एक ओर जहां सरकार द्वारा सभी पंचायतों को लाखों रुपये खर्च कर स्वच्छ व सुंदर बनने का प्रयास कर रही है, लेकिन सफाई व्यवस्था में अधिक सुधार होता नहीं दिख रहा है. सड़क के किनारे जमा कर रख दिया जाता है, इससे उस इलाके के लोगों को बीमारियां फैलने का डर सता रहा है. मोहल्लों से कचरा उठाने और उसे डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का तरीका अब तक नहीं बदला है. कचरा तो उठाया जाता है, परंतु कचरा डंपिंग यार्ड के जगह सड़क के किनारे ही फेंका जा रहा है, जिससे राहगीरों की सेहत और सड़कों की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ना लाजिमी है. कचरे का यह परिवहन इतनी लापरवाही और खतरनाक तरीके से हो रही है, जो लोगों की सेहत पर भारी पड़ सकता है. यह कचरा पहाड़ सा हो गया है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. कचरे से इतनी दुर्गंध आती है कि आस-पास रहना मुश्किल हो जाता है. जिस जगह पर कचरे का जमाव है, वहीं कचरा डंपिंग यार्ड तो बनाया गया है, परंतु डंपिंग यार्ड में यह स्पष्ट नहीं है कि किस योजना से तथा कितनी राशि से उक्त का निर्माण किया गया है. वहीं मामले को लेकर पंचायती राज्य पदाधिकारी रचित अग्रवाल ने डंपिंग यार्ड में बोर्ड लगाने को लेकर कहा कि मुखिया को बोलते हैं बोर्ड लगाया जायेगा. वहीं मामले को लेकर बीडीओ मंजुल मधुप मधुकर को मामले से अवगत कराने पर उन्होंने कहा कि ठीक है देखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है