आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्ता मंगलवार से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 8:49 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य आशा संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्ता मंगलवार से विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन कर रहे संघ के जिला संयोजक नागेश्वर यादव ने बताया कि संघ अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम चला रहा है. जबकि धरना सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (सेवांजलि) के जिला महामंत्री विकास कुमार ने कहा कि बड़हिया के बीसीएम द्वारा आशा कार्यकर्ता के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है. इस अनियमितता के विरुद्ध संघ की ओर से एक माह पूर्व में भी सिविल सर्जन को आवेदन दिया गया, किंतु सिविल सर्जन लखीसराय की ओर से इस पर कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके चलते आशा को आंदोलन पर उतरना पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में काफी अराजकता बढ़ती जा रही है एवं आशा द्वारा पहुंचाये लाभान्वितों का सही ढंग से इलाज भी नहीं किया जा रहा है और लाभान्वितों का दोहन लगातार हो रहा है. वहां के पदाधिकारी सूचना देने के बावजूद मौन हैं. इस मौके पर सभा को आशा संघ की नेत्री आशा सिन्हा, अनीता देवी, रेणु कुमारी, रंजू कुमारी, बेबी कुमारी, रीना कुमारी, निशा कुमारी,अनिता कुमारी, शांति कुमारी, वंदना कुमारी आदि ने भी संबोधित करते हुए प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भ्रष्टाचार एवं अनियमिता का आरोप लगा जिला स्तर से जांच कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version