17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी.

लखीसराय. देश का 78वां स्वतंत्रता गुरुवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण कर सलामी दी गयी. इस दौरान जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. शहर के बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मनाया. विद्यालय की प्राचार्य कविता सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन झंडे को सलामी देकर राष्ट्र गान गाने के बाद झंडा गीत संगीत क्लब के द्वारा गाया गया. वहीं प्राचार्य के द्वारा एनसीसी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया गया. जिसकी विशेष तैयारी वाल्मीकि चौधरी, कुमार दीपक और आशीष कुमार के निरीक्षण में किया गया था. मौके पर प्राचार्य ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद करते हुए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. जिसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी. इसके अलावा विभिन्न वर्गों के बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी.

जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर पंचायत के केडी नगर मतासी गांव में स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में कॉलेज निदेशक श्रवण कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के व्यवस्थापक, शिक्षक-शिक्षिका, अधिकारी, कर्मचारी एवं कॉलेज के स्टूडेंट्स भी उपस्थित थे. इस अवसर पर कॉलेज स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा के साथ साथ सेवा का भाव भी होना अति आवश्यक है. किसी भी कार्य को समय से एवं अच्छी तरह से करने वाले लोग ही देश को आगे ले जाते हैं. इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं झंडा गीत भी गाया गया. जिसमें मंटू कुमार, रवि, सौरभ, विनय, गुलाम घोष, प्रिया, सोनी आदि अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया.

वहीं रामगढ़ चौक प्रखंड के परसावां स्थित कुमार प्रोग्रेसिव स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विद्यालय की चेयरपर्सन सबिता कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ इस शुभ अवसर का आगाज हुआ. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में आजादी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमारी आज़ादी तभी सार्थक होगी, जब हम एक-दूसरे की आजादी का आदर करेगें. उन्होंने नारी सशक्तिकरण और नारी शिक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया. विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल कृष्णा कुमार ने अपने प्रेरक गीत ‘जिंदगी मौत ना बन जाये’ के द्वारा आपसी भाईचारा के महत्व पर बल दिया. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी, जिसने आगंतुकों को मंत्रमुग्ध बांधे रखा. शहर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास से 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मंगल अवसर पर पूरे विद्यालय प्रांगण को तिरंगे से सजाया गया. इस बार विद्यालय प्रांगण को पूरे तरह से प्लास्टिक फ्री रखा गया था. किसी भी तरह की सजावट में प्लास्टिक और गुब्बारे का उपयोग नहीं किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया. मौके पर सेक्रेटरी विजेता स्नेही, वाईस चेयरमैन रंजन स्नेही आदि मौजूद थे. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी की गयी. दूसरी ओर रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक मुकेश कुमार व मुख्य अतिथि सीताराम सिंह व जिप अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा उर्फ नुपू बाबू, इंगलिश मुहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल में निदेशक अमरजीत कुमार, कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में निदेशक रंजन कुमार, नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में निदेशक बबलू शर्मा व सचिव सविता कुमारी व नाथ पब्लिक स्कूल में संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रसाद झंडोत्तोलन किया गया.

लायंस क्लब में क्लब के अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन

लखीसराय. 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा लायंस फाउंडेशन हॉल के परिसर में झंडोत्तोलन क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही के द्वारा किया गया. साथ ही सारे सदस्यों ने राष्ट्रगान गाया. इस अवसर पर क्लब के सदस्य रंजन कुमार ने आकर्षक रंगोली से लोगों का मन मोह लिया. क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया के साथ-साथ सचिव संजीव कुमार, डॉ कुमार अमित, डॉ हरिप्रिया, मुकेश कुमार सिन्हा, प्रेमचंद कुमार, विभाष कुमार, महेश प्रसाद, गौतम गिरियगे, प्रभात रंजन एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. प्रज्ञा विद्या विहार के छोटे छोटे बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

लखीसराय. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में झंडोत्तोलन के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रह्लाद यादव व बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार मौजूद थे. वहीं आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने की. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों, खाताधारकों चादर ओढ़ाकर व गुलाब भेंटकर सम्मानित किया गया. मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयशंकर सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, डॉ एके सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता नूतन विपिन, भवेश कुमार, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक सीताराम सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रफुल्ल चंद्र मंडल, अधिवक्ता रामबालक यादव, गुप्तेश्वर सिंह, ज्योति कुमार, सतीश यादव, देवेंद्र कुमार पप्पू, अमित कुमार, मयंक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें