अब मोबाइल से मिलेगी बीज व फसल उपचार की जानकारी

राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप एनपीएसएस के उपयोग के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:02 PM
an image

लखीसराय. भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना द्वारा तत्वावधान में प्रगतिशील किसानों के लिए राष्ट्रीय नाशीजीव निगरानी प्रणाली एप एनपीएसएस के उपयोग के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम के दौरान वनस्पति संरक्षण अधिकारी विवेककांत गुप्ता, पौधा संरक्षण सहायक निदेशक रीमा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी रश्मि शंकर, राजेश यादव, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी, संदीप कुमार द्विवेदी, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी एवं विकास कुमार, तकनीकी सहायक उपस्थित थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी किसानों के मोबाइल में एनपीएसएस एप को डाउनलोड भी कराया गया. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनपीएसएस एप के उपयोग एवं महत्व के विषय,आईपीएम केमहत्व एवं आईपीएम के सिद्धांत और उसके विभिन्न आयामों के बारे में जैसे ट्राइ कोडरमा से बीज उपचार का प्रदर्शन, कीटनाशकों केसुरक्षित, संतुलित इस्तेमाल, मनुष्य पर होने वाले कीटनाशकों का दुष्प्रभाव, कीटनाशकों के लेवल एवं कलर कोड, यांत्रिक विधियों जैसे येलो स्टिकी, ब्लू स्टीक, फेरो मैन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप के उपयोग के बारे में और जैविक विधि के इस्तेमाल,मित्र एवं शत्रुकीटों की पहचान, नीम आधारित एवंअन्य वानस्पतिक कीटनाशक के महत्व के बारे में तथा विभिन्न फसलों में लगने वाले कीट व्याधिकी पहचान के बारे में विस्तार से बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version