रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत आठों ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में कृषि चौपाल लगाकर किसानों को उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दी गयी. किसान चौपाल सुभाष कुमार एवं प्रीति कुमारी के नेतृत्व में सभी पंचायतों के कृषि सलाहकारों के द्वारा ग्राम पंचायत औरे के औरे गांव में भंवरिया के महसौड़ा में सुरारी इमामनगर के सुरारी में बिल्लो के अकौनी में शर्मा के बरतारा में नंदनामा के नंदनामा में तेतरहाट के सामुदायिक भवन तेतरहाट में एवं नोनगढ़ पंचायत के गुणसागर गांव में कृषि सलाहकार वरुण कुमार, रंजीत कुमार, संजय चौधरी, अरुण कुमार, मदन पासवान, अजय कुमार, अशोक कुमार, उचित कुमार के द्वारा किसान चौपाल लगाया गया एवं किसानों के बीच मोटे अनाज के बुआई एवं प्रत्येक कर एकड़ दो हजार रुपये मिलने वाले प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही साथ अभी धान के बिचड़े को उपचारित करने का तरीका बेबी स्ट्रीम दो ग्राम प्रति किलो एवं क्लोरोपायरी फोस पांच एमएल प्रति किलोग्राम बिचड़े में मिलाकर छांव में सुखाकर खेत में बुआई करने की जानकारी दी गयी. प्रत्येक किसानों को अपने खेत की मिट्टी की जांच जांच हेतु खेत से मिट्टी लेने के तरीके के बारे में भी बताया गया. धान के बीज जर्मिनेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अगर 85 प्रतिशत धान के बिचड़े का जर्मिनेशन होता है तो वह एक नंबर का बीज माना जायेगा. इसकी जानकारी के लिए किसानों को खेत में धान की बुवाई करने से पूर्व धान की गिनती कर पानी में डालकर सूती कपड़ा में लपेट कर रखना चाहिए. तीन दिन के बाद प्रत्येक धान का अच्छी तरह से निरीक्षण कर उसकी गिनती करने के उपरांत अगर 100 में 85 धान के बीच में अंकुरण आता है, तो वह जर्मिनेशन के लिए एक नंबर का बीज माना जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन ने बताया कि धान के बिचड़े का उठाव प्रखंड के लगभग किसान कर चुके हैं और बुवाई का भी कार्य प्रारंभ हो चुका है. जिसका निरीक्षण पंचायत सलाहकार के द्वारा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है