19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्मुखीकरण कार्यशाला में सहायता योजना की दी गयी जानकारी

पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रपुर पंचायत सरकार भवन में बालिकाओं के कौशल विकास से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम परियोजना, मिशन शक्ति यूनिसेफ के सौजन्य से पिपरिया प्रखंड क्षेत्र के रामचंद्रपुर पंचायत सरकार भवन में बालिकाओं के कौशल विकास से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. उड़ान परियोजना के अंतर्गत बाल रक्षा भारत के सहयोग से पिपरिया प्रखंड के पिपरिया, सैदपुरा मोहनपुर, वलीपुर, रामचंद्रपुर आदि के किशोर किशोरियों को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए 21वीं सदी के कौशल ऑनलाइन और ऑफ लाइन सीखने के माध्यम पर जानकारी दी गयी. डीपीएम मनोज कुमार ने विस्तार देते हुए बताया कि 21वीं सदी के कौशल से तात्पर्य ज्ञान, जीवन कौशल , कैरियर कौशल, आदतों और गुणों से है. जो आज की दुनिया में छात्रों की सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. विशेष रूप से तब जब छात्र कॉलेज, कार्यबल और वयस्क जीवन की ओर बढ़ते हैं. बाल रक्षा भारत जिला समन्वयक आरिफ हुसैन द्वारा किशोर किशोरी को अपने सपने संवारने के लिये कौशल की जानकारी, युवा हब एवं कंप्यूटर संबंधित अन्य कोर्स पर चर्चा की गयी. लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार बाल विवाह, दहेज प्रथा के विरूद्ध तथा फ्रॉड कॉल से संबंधित जानकारी दे उससे निजात के लिए टोल फ्री नंबर- 1098, 181, 112 के प्रयोग की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें