बच्चों ने पोषण योजना के तहत कार्यक्रम के माध्यम से किया जागरूक
लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित बालिका विद्यापीठ के बाल भवन में कुपोषण को कम करने एवं मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत सरकार के प्रमुख योजना पोषण योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस योजना के तहत पोषण योजना को लेकर बाल भवन में बच्चों ने अपनी-अपनी राय रखी. विशेषकर जंक फूड जैसे केडी, बेकरी स्नैक्स, शीतल पेय जल, आइसक्रीम, नमकीन, जैसे चीजों के सेवन करने से एवं वजन बढ़ाने का खतरा, हार्मोनल, असंतुलित इंसुलिन प्रतिरोधात्मक मासिक चक्र आदि की समस्या उत्पन्न कर सकती है. इस कार्यक्रम वर्ग एक से पांच तक के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने भाषण, कविता एवं परियोजन के माध्यम से भी अपनी बात रखी एवं इसके महत्व को बताया इसके अलावा विज्ञान से संबंधित अंतरिक्ष मिशन, रोबोट तथा सोलर पर आधारित, लैपटॉप इन सभी को प्रदर्शनी में शामिल किया. विद्यालय के प्राचार्य कविता सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिक का विकास होता है. इसलिए स्वस्थ भोजन करना आवश्यक है, इस कार्यक्रम के रूपरेखा एवं मार्गदर्शक बाल भवन के प्रभारी नैना पासवान, विज्ञान शिक्षक कृति कुमार, ज्योति कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है